झिरियन के हनुमान मंदिर में सौंदर्यीकरण के लिये एक लाख एक हजार रूपये की राशि सहयोग

Amount of one lakh one thousand rupees for beautification in Hanuman temple of Jhirian
झिरियन के हनुमान मंदिर में सौंदर्यीकरण के लिये एक लाख एक हजार रूपये की राशि सहयोग
पन्ना झिरियन के हनुमान मंदिर में सौंदर्यीकरण के लिये एक लाख एक हजार रूपये की राशि सहयोग

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अमानगंज के झिरियन स्थान में स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के सौर्दियकरण के कार्य के लिये दान स्वरूप ०१ लाख ०१ हजार रूपये की राशि का चेक शिक्षाविद डॉ. गोविन्द राम प्यासी द्वारा अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सिया प्यासी द्वारा समिति को भेट किया गया। उन्होनें यह राशि मंदिर में टॉयल्स लगवाये जाने के लिये दिये गये है डॉ. प्यासी सामाजिक एवं धार्मिक कार्यो में हमेशा आगे रहते है। पूर्व में उनके द्वारा अमानगंज में मुक्तिधाम के निर्माण कार्य के लिये ५० हजार रूपये की राशि प्रदान की गई थी। डॉ.प्यासी उत्तर प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग में प्राध्यापक के पद से सेवानिवृत्त होने के उपरांत वर्तमान समय में रावतपुरा सरकार के आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं चिकित्सालय भेड़ाधाट जबलपुर मेें अधीक्षक एवं प्राचार्य का पद भार संभाल रहे है। 

Created On :   30 May 2022 4:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story