- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- झिरियन के हनुमान मंदिर में...
झिरियन के हनुमान मंदिर में सौंदर्यीकरण के लिये एक लाख एक हजार रूपये की राशि सहयोग
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अमानगंज के झिरियन स्थान में स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के सौर्दियकरण के कार्य के लिये दान स्वरूप ०१ लाख ०१ हजार रूपये की राशि का चेक शिक्षाविद डॉ. गोविन्द राम प्यासी द्वारा अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सिया प्यासी द्वारा समिति को भेट किया गया। उन्होनें यह राशि मंदिर में टॉयल्स लगवाये जाने के लिये दिये गये है डॉ. प्यासी सामाजिक एवं धार्मिक कार्यो में हमेशा आगे रहते है। पूर्व में उनके द्वारा अमानगंज में मुक्तिधाम के निर्माण कार्य के लिये ५० हजार रूपये की राशि प्रदान की गई थी। डॉ.प्यासी उत्तर प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग में प्राध्यापक के पद से सेवानिवृत्त होने के उपरांत वर्तमान समय में रावतपुरा सरकार के आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं चिकित्सालय भेड़ाधाट जबलपुर मेें अधीक्षक एवं प्राचार्य का पद भार संभाल रहे है।
Created On :   30 May 2022 4:17 PM IST