आजादी का अमृत उत्सव: मालेगांव में मेगा शिविर आयोजित!

Amrit Utsav of Azadi: Mega Camp organized in Malegaon!
आजादी का अमृत उत्सव: मालेगांव में मेगा शिविर आयोजित!
अमृत उत्सव आजादी का अमृत उत्सव: मालेगांव में मेगा शिविर आयोजित!

डिजिटल डेस्क | बैतूल आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत सोमवार 11 अक्टूबर को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रधान जिला न्यायाधीश श्री अफसर जावेद खान के मार्गदर्शन में विकासखंड भैंसदेही के ग्राम मालेगांव में मेगा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती दीपिका मालवीय, अपर जिला न्यायाधीश श्री चित्रेन्द्र सिंह सोलंकी, सहायक कलेक्टर श्री अंशुमन राज, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मिथिलेश डेहरिया द्वारा विधिक जानकारी दी गई।

शिविर में उपस्थित लगभग 560 व्यक्तियों को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, कार्य स्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, पीएनडीटी मध्यस्थता लोक अदालत, निशुल्क विधिक सहायता, विवाद विहीन ग्राम योजना तथा अन्य कानूनी उपबंधों की जानकारी दी गई। शिविर में जनपद पंचायत, आयुष विभाग, कृषि, स्वास्थ्य, खाद्य, सिंचाई, राजस्व तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर विभाग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

शिविर में अतिथियों द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत लाड़ली लक्ष्मी योजना की पांच हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इसी तरह जनपद पंचायत विभाग अंतर्गत वृद्धावस्था पेंशन के एक हितग्राही एवं भवन एवं संनिर्माण कर्मकार योजना अंतर्गत एक हितग्राही को लाभान्वित किया गया। राजस्व विभाग अंतर्गत आठ हितग्राहियों को भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका का वितरण किया गया। खाद्य विभाग अंतर्गत उज्जवला योजना के पांच हितग्राहियों को नया कनेक्शन प्रदान किया गया एवं गरीब कल्याण योजनांतर्गत पांच हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण किया गया।

इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा 105 ग्रामीणों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में तहसील अधिवक्ता संघ भैंसदेही के अध्यक्ष श्री महेन्द्र मालवीय, सरपंच ग्राम पंचायत मालेगांव, पैरालीगल वालंटियर्स सहित विधि विद्यार्थी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। पैरालीगल वालंटियर्स द्वारा डोर-टू-डोर पहुंचकर सालसा एवं नालसा के पम्पलेट्स वितरित कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।

Created On :   12 Oct 2021 10:08 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story