- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- फरार पॉच हजार रूपये का ईनामी आरोपी...
फरार पॉच हजार रूपये का ईनामी आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क जबलपुर। पुलिस ने यहां आज एक ईनामी फरार बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । 5 हजार रूपये के फरार ईनामी आरोपी बाल गोंविद पटेल को उस वक्त टैमरभीटा मे पकडा गया जब वह अपने दोस्त से मिलने आया हुआ था। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार थाना घमापुर अन्तर्गत चुंगी चौकी के पास विनय टाक उम्र 38 वर्ष निवासी छुई खदान पर पुराने विवाद को लेकर साई पिल्ले ने अपने भाई जगन्नाथ पिल्ले, साथी मोनू उर्फ अनिल चौहान, प्रशांत दुबे, बालगोंवंद पटेल, के साथ मिलकर बेस बॉल के डण्डे से मारपीट करते हुये हत्या करने की नीयत से फायर किया था, विनय टाक की रिपोर्ट पर थाना घमापुर में अपराध क्रमांक 290/19 धारा 341,294,307, 34 भादवि एवं 3(2)5 एससीएसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया था।घटना दिनॉक से ही प्रकरण के सभी आरोपी अपनी सकूनत से फरार थे जिनकी गिरफ्तारी हेतु हर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी किन्तु गिरफ्तारी नहीं की जा सकी। पुलिस अधीक्षक जबलपुर द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 5000-5000/- (पॉच-पॉच हजार रूपये) का ईनाम उद्घोषित किया गया था।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा गम्भीर प्रकरणो में फरार, ईनाम उद्घोषित आरोपियों एवं थानों में लंबित वारंटों की अधिक से अधिक तामीली हेतु सभी थाना प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियो को आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण डॉ संजीव उइके, एवं नगर पुलिस अधीक्षक कैंट श्री अखिल वर्मा के मार्ग निर्देशन मे थाना प्रभारी गोराबाजार दिलीप श्रीवास्तव की टीम प्रधान आरक्षक रमाकांत मिश्रा, मुकेश कोठारिया, आरक्षक अमीरचंद, शिवशंकर द्विवेदी, सफीक खान, राकेश िंसह, रामकुमार के द्वारा विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर 5 हजार रूपये के फरार ईनामी आरोपी बाल गोंविद पटेल को उस वक्त टैमरभीटा मे पकडा गया जब वह अपने दोस्त से मिलने आया हुआ था।
Created On :   18 Nov 2019 2:04 PM IST