- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पुलिस द्वारा भैंस चोरी करने वाले एक...
पुलिस द्वारा भैंस चोरी करने वाले एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, पन्ना। थाना रैपुरा में फरियादी रामदास आदिवासी पिता किशोरा आदिवासी उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम चितार बरा थाना रेपुरा द्वारा दिनांक १८ अप्रैल २०२२ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि किया कि फरियादी की 02 नग भैंसे एवं 02 नग भैसा कुल 4 नग कीमती करीब 02 लाख की दिनांक १० अप्रैल २०२२ को चमरगुहा हार मलघन से कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये हैं। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना रैपुरा में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध चोरी का अपराध क्रमांक 89/22 कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया। उक्त चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी रैपुरा उपनिरीक्षक अभिषेक पाण्डेय द्वारा पुलिस टीम गठित की गई। उक्त पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया एवं दिनांक १९ अप्रैल २०२२ को मुखबिर की सूचना के आधार पर चोरी गई 04 नग भैंसो को आरोपी के बाड़े से बरामद किया जाकर मामले के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक रामफल शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक डी.पी. कुशवाहा, प्रधान आरक्षक बाबू सिंह, आरक्षक फेरन सिंह, धुव्र सिंह, प्रदीप सिंह एवं आरक्षक चालक प्रमोद प्रजापति की सराहनीय भूमिका रही।
Created On :   20 April 2022 3:57 PM IST