जनसंपर्क निधि से 2 लाख रूपये की राशि स्वीकृत

An amount of Rs 2 lakh has been approved from the public relations fund.
जनसंपर्क निधि से 2 लाख रूपये की राशि स्वीकृत
पन्ना जनसंपर्क निधि से 2 लाख रूपये की राशि स्वीकृत

डिजिटल डेस्क पन्ना। जिला पंचायत सीईओ बालागुरू के. ने प्रभारी मंत्री के अनुमोदन पश्चात् विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59 गुनौर को आवंटित जनसंपर्क निधि से वाद्य यंत्र के लिए 2 लाख रूपये की राशि स्वीकृत किए हैं। ककरहटी के कृष्ण कुमार चौबे, भटहरमेघा के सुंदर लाल बागरी, देवेन्द्रनगर के मुन्नर सिंह, उमेश गर्ग एवं रविकांत चतुर्वेदी, मंटोला के राजमन प्रसाद बागरी, बडवारा के रामरूप पटेल, बडागांव के श्रीकांत चौबे, श्यामरडाडा के आशीष कुमार गर्ग, अमानगंज के शैलेन्द्र अग्रवाल, सलेहा के रामरूप पटेल और बराछ के उपेन्द्र अग्रवाल को 15-15 हजार रूपये तथा गुनौर के दीपेन्द्र द्विवेदी एवं बिलघाडी के आशीष शर्मा को 10.10 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।

Created On :   4 Feb 2022 1:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story