कोरोना की अफवाह फैलाने वाले सरपंच पर होगी एफआईआर दर्ज 

An FIR will be registered on the sarpanch who spread the rumor of Corona
कोरोना की अफवाह फैलाने वाले सरपंच पर होगी एफआईआर दर्ज 
कोरोना की अफवाह फैलाने वाले सरपंच पर होगी एफआईआर दर्ज 

डिजिटल डेस्क बरगी नगर । बरगी नगर के  समीपी ग्राम पंचायत मनकेडी के सरपंच  महेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा अधिकारियों को कोरोना को लेकर भ्रामक एवं तथ्य  हीन जानकारी दिए जाने पर तहसीलदार ने पुलिस विभाग को सरपंच के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मनकेडी कॉलोनी में रहने वाले एक मुस्लिम परिवार को लेकर सरपंच द्वारा बीएमओ  को  यह बताया गया था  कि मनकेडी में रहने वाला उक्त परिवार जबलपुर के चांदनी चौक वाले उसी परिवार से मिलकर आया है जिसे करोना पॉजिटिव निकला था पर जैसे ही स्वास्थ्य विभाग बरगी द्वारा अपनी टीम को भेजा गया वहां कोई नहीं मिला और सारी जानकारी झूठी निकली।
इनका कहना है

मनकेडी सरपंच पर एफआईआर दर्ज करने के लिए बरगी पुलिस को निर्देशित किया गया है । मैंने सीएसपी को भी बताया है
राजेंद्र शुक्ला, नायब तहसीलदार बरगी 

नकेडी सरपंच द्वारा पूर्व में भी झूठी जानकारी दी गई थी  जिससे अफवाह फैल गई थी।  सरपंच पर एफआईआर के लिए हमारे कार्यकर्ता पुलिस के पास भी गए थे सरपंच पर कड़ी कार्यवाही होना चाहिए।

 राजेश राज, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर बरगी बरेला

Created On :   27 May 2020 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story