- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आंगनबाड़ी केंद्र बना पशुओं का तबेला...
आंगनबाड़ी केंद्र बना पशुओं का तबेला परिसर में लगा कण्डों का ढेर
डिजिटल डेस्क पन्ना। जिले में शासकीय योजनाओं के नाम पर लाखों करोड़ों रुपए के बजट प्राप्त होते हैं ताकि आम नागरिकों को योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके पर पन्ना जिले में केंद्र और राज्य शासन की योजनाओं में किस प्रकार मनमानी और लापरवाही को अंजाम दिया जाता है। इसका जीता जागता उदाहरण ग्राम पंचायत मकरंदगंज सिमरिया में देखने को मिल रहा है जहां सिमरिया का नवनिर्मित आंगनवाड़ी केंद्र लगभग 2 वर्षों से बंद चल रहा है और परिसर में कण्डों के ढेर लगे देखे जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस आंगनबड़ी केंद्र भवन में स्थानीय रसूखदारों द्वारा पशुओं को बांधने और कण्डे पाथने का काम किया जा रहा है जिससे उक्त आंगनबड़ी केंद्र की स्थिति बिल्कुल पशुओं के तबेले की तरह हो चुकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण के बाद से ही इस आंगनवाड़ी केंद्र को तबेले के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है जिसकी शिकायत और सूचना के बावजूद महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों द्वारा सुध नहीं ली गई।
Created On :   25 Jan 2022 10:57 AM IST