- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं की...
आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं की हड़ताल जारी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की अनिनिश्चित कालीन प्रांतव्यापी हड़ताल पिछले नौ दिनों से जारी है। पन्ना जिले में हड़ताल को मजबूती प्रदान करने के लिये जिले भर से आंगनबाडी केन्द्रों से पहँुचने वाली कार्यकर्ताओं तथा सहायिकाओं की संख्या में हर दिन बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। दिनोंदिन बढ़ रही तपन के बीच आन्दोलनकारी महिलाओं का आन्दोलन अब उग्र रूप में नजर आने लगा है। सोमवार को आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने महिला बाल विकास से मिली यूनिफार्म की साडिय़ों को जलाते हुये आन्दोलन स्थल में जमकर प्रदर्शन किया। आन्दोलनकारी आंगनबाडी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने इस दौरान इस बात की चेतावनी दी की यदि शासन उनकी जायज मांगे शीघ्र पूरी नही करती तो आंगनबाडी कार्यकर्ता और सहायिकायें आत्मदाह जैसे कदम उठाने के लिये मजबूर होगीं। आंगनबाडी कार्यकर्ता,सहायिका संघ की जिलाध्याक्ष प्रिया द्विवेदी ने बताया कि जिले ही नही अपितु पूरे प्रदेश में आंगनबाडी कार्यकर्ता तथा सहायिकायें अपनी मांगों को लेकर शान्तिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रही है यह हर कोई जानता है कि आंगनबाडी कार्यकर्ता और सहायिकाओंं ने शासन की योजनाओं को बच्चों तथा महिलाओं तक पहँुचाने के लिये कितनी मेहनत की है। कोरोना काल में महिलाओं ने सबसे आगे आकर अपने परिवार बच्चों की परवाह न कर लोगों के जीवन बचाने का काम किया। परंतु उसके बावजूद महिलाओं की आवाज लगातार सरकार द्वारा नही सुनी गई जिससे इन कठिन परिस्थितियों के बीच अपने बच्चों और परिवार को घर मेें छोडक़र आग उगलती गर्मी के बीच महिलायें यहां धरना देने के लिये मजबूर है। जिस तरह से एकजुटता आंगनबाडी कार्यकर्ता और सहायिका बहिनें दिखा रही है हमेंं भरोसा है कि सरकार हमारी जायज मांगों को पूरा करने का एलान शीघ्र करेगी और हमारा अधिकार मिलेगा।
Created On :   30 March 2022 11:59 AM IST