- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पवार के खिलाफ टिप्पणी से नाराज...
पवार के खिलाफ टिप्पणी से नाराज मुश्रीफ ने पूछा - पाटील को इतनी मस्ती कहां से आ गई है
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुश्रीफ ने राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर माफी नहीं मांगने वाले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील के बयान पर निशाना साधा है। रविवार को कोल्हापुर में मुश्रीफ ने कहा कि पाटील को इतनी मस्ती कहां से आ गई है? मुश्रीफ ने कहा कि मैंने प्रदेश भाजपा के नेताओं से दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल द्वारा पवार की बीमारी को लेकर की गई टिप्पणी पर माफी मांगने की मांग की थी। क्योंकि जिंदल ने पवार की बीमारी की मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाझे के मामले से जोड़ा था। जिंदल के बयान पर भाजपा के नेताओं को खेद प्रकट करना चाहिए था। लेकिन पाटील कह रहे हैं कि वे माफी नहीं मांगेंगे। आखिर पाटील को इतनी मस्ती कहां से आ गई है? मुश्रीफ ने कहा कि पाटील की मेरी आलोचना करने की औकात नहीं है। पाटील के शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के दुर्घटनावश मुख्यमंत्री बनने के बयान पर मुश्रीफ ने पलटवार किया।
मुश्रीफ ने कहा कि पाटील को ईमानदारी से काम करने वाले मुख्यमंत्री के खिलाफ नहीं बोलना चाहिए। पाटील को ही साल 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार बनने पर दुर्घटनावश राज्य मंत्रिमंडल में दूसरा स्थान मिला था। साल 2019 के विधानसभा चुनाव में उन्हें कोल्हापुर को छोड़कर पुणे में पलायन करना पड़ा। पाटील पुणे में भाजपा की एक महिला विधायक की सीट पर चुनाव लड़े। इससे समझ लीजिए कि उनकी लोकप्रियता कितनी है।
Created On :   4 April 2021 7:02 PM IST