खाद्यान्न नहीं मिलने से नाराज हितग्राहियों ने घेरा नपा कार्यालय

Angry beneficiaries surrounded the office due to non-availability of food grains
खाद्यान्न नहीं मिलने से नाराज हितग्राहियों ने घेरा नपा कार्यालय
शहडोल खाद्यान्न नहीं मिलने से नाराज हितग्राहियों ने घेरा नपा कार्यालय

डिजिटल डेस्क,शहडोल। जिले में राशन वितरण व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। ग्रामीण क्षेत्र के साथ शहरी क्षेत्र में खाद्यान नहीं मिलने की शिकायतें आ रही हैं। धनपुरी नगरपालिका क्षेत्र में कोटेदार की मनमानी से नाराज लोगों ने नगरपालिका पहुंच विरोध जताया। धनपुरी नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 के कार्डधारी उपभोक्ताओं का आरोप है कि निहारिका क्रय विक्रय समिति शासकीय उचित मूल्य की दुकान से दो माह से राशन नहीं मिल पा रहा है। कोटेदार पर्ची काटकर राशन नहीं देता। एक माह का राशन दूसरे माह देता है। परेशान आदिवासी हितग्राही धनपुरी नगर पालिका पहुंच का विरोध जताया। इस मामले में जिला आपूर्ति अधिकारी कमलेश टांडेकर का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है, इसकी जांच करा कार्यवाही की जाएगी।

Created On :   20 Oct 2022 3:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story