- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मेयो अस्पताल में नाराज निविदा...
मेयो अस्पताल में नाराज निविदा सफाईकर्मियों ने छोड़ा काम
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मेयो में वेतन भुगतान नहीं होने से नाराज निविदा सफाईकर्मियों ने गुरुवार को काम बंद कर दिया। इससे कुछ घंटों के लिए सफाई का कामकाज ठप रहा। हालांकि मामला हल होने के बाद सफाईकर्मी काम पर लौट आए।प्राप्त जानकारी के अनुसार मेयो में सफाई के लिए बीवीजी की ओर से निविदा कर्मियों को दो माह का वेतन बकाया था। मेयो के डीन डॉ अजय कुमार केवलिया और डेप्युटी डीन डाॅ सागर पांडे के हस्तक्षेप और वेतन भुगतान के आश्वासन के बाद सुलझ गया और नाराज कर्मी काम पर लौट आए।
इस मामले में जिलाधिकारी की ओर से सोमवार तक चेक क्लीयर होने का आश्वासन भी दिया गया है। कुछ सफज्ञई कर्मियों ने अस्पताल में काम करने के कारण मकान मालिकों के द्वारा परेशान किए जाने की जानकारी भी दी है। पप्रशासन की ओर परेशान के किए जाने वाले मामलों पर संबंधित थानों में मामला दर्ज किए जाने का भी आश्वासन सफाईकर्मियों को दिया गया है।
Created On :   10 April 2020 2:09 PM IST