कार्रवाई से गुस्साए आरोपी ने ट्रैफिक हवलदार को कुचलने का किया प्रयास

Angry with action accused tried to crush the traffic sergeant
कार्रवाई से गुस्साए आरोपी ने ट्रैफिक हवलदार को कुचलने का किया प्रयास
कार्रवाई से गुस्साए आरोपी ने ट्रैफिक हवलदार को कुचलने का किया प्रयास

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  सक्करदरा के भांडे प्लाट चौक के पास एक ट्रैफिक हवलदार पर वैन चालक ने वाहन चढ़ा कर उसकी हत्या करने का प्रयास किया गया। इस घटना में हवलदार सुभाष लांडे के पैर में चोट लगी है। उसे उपचार के लिए  अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

सुभाष लांडे सक्करदरा यातायात विभाग में कार्यरत है। वह गुरुवार को माटे चौक पर ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान उन पर वैन चालक ने वाहन चढ़ा कर उनकी हत्या करने का प्रयास किया। वैन चालक का नाम अरविंद रामाजी मेटे,  जुना बीड़ीपेठ निवासी है। लांडे ने थाने में शिकायत की है कि, अरविंद मेटे वैन क्र.-एम.एच.-40-के.आर.-7736 का चालक है। इस वैन चालक पर 24 फरवरी को सक्करदरा पुलिस ने अवैध तरीके से सवारी लेकर जाते समय चालान कार्रवाई की थी। इस बात को लेकर वैन चालक गुस्से में था।

सुभाष लांडे वर्दी में रहने के बाद भी आरोपी वैन चालक अरविंद ने बदला लेने के इरादे से तेज रफ्तार वाहन चलाकर सुभाष को जान से मारने की कोशिश की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस हादसे में अरविंद बाल-बाल बच गए। उनके पैर को गंभीर चोट लगी और खून बहने लगा था। अरविंद को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया,  जहां उनके पैर को टांके लगाए गए हैं। घायल लांडे की शिकायत पर सक्करदरा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

चालक वाहन छोड़कर फरार 
आरोपी अरविंद ने तेज रफ्तार वाहन चलाकर पीछे से ड्यूटी पर तैनात हवलदार सुभाष को कुचलने का प्रयास किया। हादसे में सुभाष बच जाने पर चालक  मौके पर ही  वाहन छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने वैन को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है िक, तीन दिन पहले चालान  बनाने पर आरोपी वैन चालक ने सुभाष को देख लेने की धमकी दी थी। 
 

Created On :   28 Feb 2020 1:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story