पांच हजार की रिश्वत लेते कर्मचारी हुआ गिरफ्तार

Anil Dayal arrested for taking bribe of five thousand
पांच हजार की रिश्वत लेते कर्मचारी हुआ गिरफ्तार
अकोला पांच हजार की रिश्वत लेते कर्मचारी हुआ गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, अकोला। जिलाधिकारी कार्यालय में स्थित जाति जांच विभाग में ठेकेदारी में नौकरी संशोधक सहायक के पद पर कार्यरत 25 वर्षीय अनिल कचुरूआप्पा दयाल को अकोला एसीबी के अधिकारियों ने 5 हजार रूपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की इस कार्रवाई के चलते विभाग में हड़कम्प मच गया था। आरोपी के खिलाफ एसीबी की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस थाने में विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया। सरकार ने अधिकतर विभागों में स्थायी लोगों को नियुक्त करने की बजाए आऊअसोर्सिंग के माध्यम से ठेकेदारी पध्दती पर नियुक्त कर रही है। काम करने वाले कर्मचारियों को काफी कम वेतन मिलने के कारण वे किसी तरह ऊपरी कमाई करने की फेर में रहते हैं। अकोला एसीबी के जाल में फंसा आरोपी भी ठेकेदारी पध्दती में ही नियुक्त था। 

यह दी थी शिकायत 

पातूर तहसील के ग्राम दिग्रस खुर्द निवासी 33 वर्षीय व्यक्ति ने अकोला एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें कहा गया था उन्होंने जाति जांच विभाग में स्वयं तथा पत्नी की जात पड़ताल प्रमाणपत्र के लिए आवेदन दिया था। उक्त दस्तावेजों में किसी भी प्रकार की त्रुटि न निकालने के ऐवज में अनिल दयाल उनसे 6 हजार रूपए रिश्वत की मांग कर रहे थे। जो 5 हजार रूपए में निपटा, उक्त काम नियमों के अनुसार होने के बावजूद भी रिश्वत की मांग की जा रही है। 

जाल में फंसा आरोपी    

शिकायत मिलने के पश्चात अकोला एसीबी के उपअधीक्षक उत्तम नामवाडे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक नरेश रणधीर, अरूण इंगोले, राहुल इंगले, प्रदीप गावंडे, निलेश शेगोकार के साथ आरोपी को रंगेहाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया। कार्यालय में जैसे ही आरोपी ने पीडित से रकम ली उन्होंने दल को इशारा कर दिया। इशारा मिलते ही दल ने आरोपी को रकम के साथ हिरासत में ले लिया।
 

Created On :   24 Oct 2021 1:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story