एएनएम अनीषा बेगम को ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर सेवा समाप्ति का नोटिस जारी

ANM Anisha Begum issued termination notice for her absence from duty
एएनएम अनीषा बेगम को ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर सेवा समाप्ति का नोटिस जारी
पन्ना एएनएम अनीषा बेगम को ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर सेवा समाप्ति का नोटिस जारी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी देवेन्द्रनगर के प्रतिवेदन पर माह जून 2021 से कत्र्तव्य पर निरंतर अनुपस्थित अनीषा बेगम पति शेख कुलजम को नोटिस जारी किया है। नया बस स्टैण्ड अमानगंज निवासी एएनएम श्रीमती बेगम की पदस्थापना उप स्वास्थ्य केन्द्र मकरदगंज में है। पूर्व में भी एएनएम को ड्यूटी पर उपस्थित होने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था लेकिन एएनएम द्वारा नोटिस का कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया और न ही ड्यूटी पर उपस्थिति दर्ज कराई गई। सीएमएचओ डॉप्त उपाध्याय द्वारा अंतिम अवसर प्रदान कर नोटिस जारी किया गया है। अनुपस्थिति अवधि में किसी अन्य शासकीय अथवा गैर शासकीय संस्था में सेवाएं नहीं देेने और आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध नहीं होने संबंधी शपथ पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए हैं। एएनएम को नोटिस प्राप्ति तिथि से 7 दिवस में अनिवार्य रूप से जिला मेडिकल बोर्ड के फिटनेस प्रमाण पत्र के साथ ड्यूटी पर उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है अन्यथा सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जाएगी।

Created On :   5 Sept 2022 3:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story