नक्सलग्रस्त गड़चिरोली का अनमोल बना फिल्म डायरेक्टर

Anmol becomes Film director of Naxal-hit Gadchiroli
नक्सलग्रस्त गड़चिरोली का अनमोल बना फिल्म डायरेक्टर
रेड लाइट फिल्म ने जीते पुरस्कार नक्सलग्रस्त गड़चिरोली का अनमोल बना फिल्म डायरेक्टर

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। आदिवासी बहुल और नक्सलग्रस्त गड़चिरोली जिले में प्रतिभाशाली युवाओं की कोई कमी नहीं है। इसे साबित किया है गड़चिरोली के अनमोल मुनगंटीवार ने। घर की माली हालत कमजोर होने के बाद भी कड़ी मेहनत और जिद के भरोसे अनमोल ने एक शॉर्ट फिल्म बनायी है। इस शॉर्ट फिल्म ने 2021 में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुल 5 पुरस्कार भी प्राप्त किए हैं। रेड लाइट नामक शॉर्ट फिल्म अब अब युवाओं समेत अन्य वर्ग के लोगों द्वारा भी सराही जा रही है। मनोरंजन क्षेत्र में अपना नाम रोशन करने वाले अनमोल ने अब अतिपछड़े गड़चिरोली का नाम भी पूरे विश्व में पहुंचा दिया है। 

इस संदर्भ में अनमोल ने दैनिक भास्कर को बताया कि, बचपन से ही उन्हें विभिन्न प्रकार की फिल्मों से लगाव था। वे भी फिल्म बनाना चाहते थे। मात्र घर की हालत कमजोर होने के कारण उन्होंने अपने सपने को साकार करने की जगह घर की स्थिति को सुधारने ध्यान देना शुरू किया। गड़चिरोली के जायका मोटर्स कंपनी में अनमोल ने एक छोटी से नौकरी करनी शुरू की। इसी दौरान वर्ष 2018 में अनमोल ने नक्सलियों पर आधारित एक शॉर्ट फिल्म बनायी। इस फिल्म का चयन पुणे  के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किया गया। तभी से अनमोल की इस क्षेत्र में रुचि बढ़ती गयी। जायका मोटर्स कंपनी के सीईओ नीलेश नगरकर ने अनमोल को अन्य फिल्मों के लिए प्रेरणा दी, जिसके बाद अनमोल ने रेड लाइट नामक शॉर्ट फिल्म बनाना शुरू किया। इस फिल्म के लिए नगरकर ने अनमोल को वित्तीय सहायता भी दी है। उन्हीं के संजीवनी फाउंडेशन के माध्यम से इस शॉर्ट फिल्म का निर्माण हो पाया। इस शॉर्ट फिल्म में मराठी फिल्म फैन्ड्री की मुख्य अदाकारा राजेश्वरी खरात को मुख्य भूमिका में लिया गया है।

 इस शॉर्ट फिल्म को अब तक 5 पुरस्कारों से नवाजा गया है, जिसमें वर्ल्ड फिल्म कार्निवल सिंगापुर में क्रिटिक्स अवार्ड, इंडिया सिने फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डायरेक्टर अवार्ड, इंडिपेंडेंट शॉर्ट फिल्म अवार्ड इंडिया में थर्ड बेस्ट लॉकडाउन फिल्म अवार्ड, गली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट ज्यूरी अवार्ड और ग्रेट इंडियन शॉर्ट फिल्म अवार्ड मुंबई में बेस्ट ज्यूरी अवार्ड प्राप्त हुआ है। अनमोल गड़चिरोली जिले के संदर्भ में अब नयी शॉर्ट फिल्म पर काम कर रहे हैं। अनमोल जैसे प्रतिभाशाली युवाओं के कारण ही गड़चिरोली का नाम अब विश्व के कोने-कोने तक पहुंच रहा है। अनमोल के इस कार्य की सराहना सभी स्तरों से हो रही है। 

Created On :   4 Jan 2022 8:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story