- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता...
नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची का वार्षिक पुनरीक्षण कार्येम जारी
डिजिटल डेस्क, पन्ना । राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची का वार्षिक पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। अंंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन २५ अप्रैल को होगा ।अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी जे.पी. ध्रुर्वे ने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार 28 मार्च को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा फोटो रहित प्रारूप मतदाता सूची वेबसाइट पर अपलोड की जायेगी। 1 अप्रैल को वेंडर द्वारा फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का मुद्रण कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्रदाय की जायेगी। साथ ही जांच सूची एवं डुप्लीकेट सूची उपलब्ध करायी जायेगी। 4 अप्रैल से 7 अप्रैल के बीच नगर पालिका की प्रारूप मतदाता सूची मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों को उपलब्ध करायी जायेगी तथा स्टैडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की जायेगी। 4 अप्रैल को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का नगर पालिका वार्ड एवं अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन करेंगे तथा प्रारूप मतदाता सूची का सार्वजनिक प्रकाशन करने संबंधी प्रमाण पत्र स्कैन कर अपलोड करेंगे। इसी तरह प्राधिकृत कर्मचारी 4 अप्रैल से 11 अप्रैल के बीच दावा आपत्ति केन्द्र पर दावे आपत्ति प्राप्त करेंगे। 16 अप्रैल को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी दावा आपत्ति का निराकरण करेंगे। 18 अप्रैल को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी निराकृत दावा आपत्ति आवेदन पत्रों की ईआरएमएस में प्रविष्टि करेंगे एवं दावा आपत्ति की चेकलिस्ट तैयार करेंगे। 20 अप्रैल को रजिस्ट्रीरण अधिकारी चेकलिस्ट की जांच कर त्रुटि सुधार उपरांत वेंडर को वापस करेंगे तथा चेकलिस्ट में त्रुटि सुधार के बाद डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापित करेंगे। 2३ अप्रैल को रजिस्ट्रीरण अधिकारी एवं वेंडर फोटोयुक्त एवं फोटो रहित अंतिम मतदाता सूची जनरेट करेंगे एवं बेवसाइट पर अपलोड करेंगे। वेंडर फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची को मुद्रित कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध करायेगा। 25 अप्रैल को रजिस्ट्रीरण अधिकारी फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची का नगर पालिका वार्ड तथा अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन करेंगे। अंतिम मतदाता सूची की फोटोरहित सीडी विक्रय के लिये उपलब्ध करायेंगे। नगर पालिका की फोटोयुक्त मतदाता सूची मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों को नि:शुल्क उपलब्ध करायेंगे और फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची के सार्वजनिक प्रकाशन का प्रमाण पत्र स्केन कर अपलोड करेंगे।
Created On :   21 March 2022 12:16 PM IST