21 लाख रूपये हड़पने वाले संदीप अरगल के विरुद्ध एक और धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज

Another fraud case registered against Sandeep Argal who grabbed Rs 21 lakh
21 लाख रूपये हड़पने वाले संदीप अरगल के विरुद्ध एक और धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज
21 लाख रूपये हड़पने वाले संदीप अरगल के विरुद्ध एक और धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज

 डिजिटल डेस्क जबलपुर ।   थाना प्रभारी ओमती  एस.पी.एस. बघेल ने बताया कि अयाज खान उम्र 37 वर्ष निवासी गिरनार अपार्टमेण्ट तैयबअली पेट्रोल पम्प के पास ने लिखित शिकायत की उसने एवं उसके पिता ने पिता रियाज खान के रिटायरमेंट होने के बाद कुछ रूपये जोड़ कर रखे हुये थे जो कि दिनांक 5-06-2015 को उसने 21 लाख रूपये संदीप अरगल निवासी कटंगा क्रासिंग को इस बात पर दिये थे कि उसे अपने व्यवसाय को बढ़ाना है, उसके द्वारा दी गई उक्त रकम को संदीप अरगल द्वारा उसे वर्ष 2019 दिसम्बर तक वापस करने का वचन दिया गया था । हमारे द्वारा हुये समझौते के अनुसार  अवधि पूर्ण हो जाने पर जब संदीप अरगल से सम्पर्क किया तो संदीप अरगल राशि देने में आना कानी करने लगा और उसका मोबाइल फोन भी उठाना बंद कर दिया ।  उसे विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी हुई कि संदीप के द्वारा अन्य लोगों से पैसे प्रापर्टी के नाम से लेकर हड़प लिये गये है और अब उसके द्वारा दी गई रकम भी हड़पना चाहता है, वह संदीप से पूर्व से परिचित था तथा हमारे बीच अच्छे मित्रवत संबंध थे इस कारण से संदीप पर विश्वास करता था । अब दिये हुये 21 लाख रूपये वापस मांगने पर संदीप उसके साथ गाली गलौज कर जान से खत्म करने की धमकी देता है ।उसके द्वारा राशि देने के एवज मे ंजिस प्रापर्टी के पेपर्स की मूल प्रतियां संदीप द्वारा उसे दी गई थी, पता करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि वह भी संदीप के नाम पर नहीं हैं, संदीप अरगल ने अपना व्यवसाय बढ़ाने का कहकर संबंधो का फायदा उठाते हुये किसी और की प्रापर्टी की मूल प्रतियां देकर उससे 21 लाख रूपये लेकर जानबूझकर उसके पैसे हड़पने के नियत से उसके साथ छल किया है। शिकायत पर धारा 420, 406 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी संदीप अरगल की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Created On :   4 Feb 2020 8:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story