- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आरोपियों की याचिका पर एक और...
आरोपियों की याचिका पर एक और न्यायमूर्ति ने सुनवाई करने से किया मना
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट की न्यायमूर्ति साधना जाधव ने भीमा-कोरेगांव के एल्गार परिषद मामले से जुड़े कई आरोपियों की ओर से दायर की गई याचिकाओं पर सुनवाई करने से खुद को दूर कर लिया है। न्यायमूर्ति जाधव हाईकोर्ट की तीसरी न्यायमूर्ति है जिन्होंने आरोपियों के आवेदन पर सुनवाई करने से मना किया है। इससे पहले न्यायमूर्ति एसएस शिंदे, व न्यायमूर्ति पीबी वैराले ने इस मामले से जुड़े आरोपियों की याचिका पर सुनवाई करने से मना किया था। इस मामले में कुल 16 आरोपी है। न्यायमूर्ति साधवना जाधव न्यायमूर्ति मिलिंद जाधव की खंडपीठ के सामने जब मामले में आरोपी रोना विल्सन व सोमा सेन सहित अन्य आरोपियों की याचिका सुनवाई के लिए आयी तो न्यायमूर्ति जाधव ने किसी कारण का उल्लेख किए बिना इस मामले से जुड़े आरोपियों की याचिका पर सुनवाई करने से मना कर दिया।
Created On :   20 April 2022 6:27 PM IST