- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- मादा बाघ के शव से 100 मीटर दूर मिला...
मादा बाघ के शव से 100 मीटर दूर मिला शावक का शव
डिजिटल डेस्क शहडोल । मालाचुआ के पास एक दिन पहले मिले बाघ के शव से 100 मीटर दूर ही शावक का शव भी मिला है। माना जा रहा है कि शव बाघिन और उसके शावक के हैं। मंगलवार को दोनों का पोस्टमार्टम कराया गया। हालांकि दोनों शव काफी सड़ चुके थे, इसलिए पोस्टमार्टम में भी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। विसरा जांच के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ साफ हो सकेगा।
गौरतलब है कि सोमवार को कचोदर बीट के आरएफ कक्ष क्रमांक 303 में झाडिय़ों के नीचे बाघ का शव मिला था। मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे डॉग स्क्वॉड ने जांच किया। इसके बाद आसपास सर्चिंग की गई तो करीब 100 मीटर की दूरी पर शावक का शव भी मिला। संभावना जताई जा रही है कि दोनों का शिकार करंट लगाकर किया गया है। शव की स्थिति को देखकर लगता है कि दोनों की मौत एक ही दिन हुई है। शव 15 दिन पुराना बताया जा रहा है। बाद में दोनों का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के मुताबिक दोनों के दांत और नाखून गायब मिले हैं। फिलहाल उम्र और लिंग के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है। इधर, डॉग स्क्वॉड की जांच के बाद दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्द से जल्द मामले को सुलझा लिया जाएगा।
टीमें पहुंची जांच के लिए
पूरे मामले की जांच बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर मृदुल पाठक करेंगे। जांच में सीसीएफ शहडोल प्रशांत जाधव उनका सहयोग करेंगे। इस बीच टीएसफ सतना और एसटीएफ की टीम भी जांच के लिए पहुंच गई है। सीसीएफ प्रशांत जाधव भी मंगलवार को शहडोल पहुंच गए। वे भी घटनास्थल पर गए थे। सीसीएफ का कहना है कि लगातार हो रही बाघों की मौत बड़ा नुकसान है।मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा या जिसकी लापरवाही सामने आएगी, उस पर कार्रवाई की जाएगी।
मैदानी अधिकारियों की लापरवाही
घुनघुटी रेंज में ही एक सप्ताह के भीतर दो बाघ और एक शावक शव मिला है। तीनों को करंट लगाकर मारा गया। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में बाघों का मूवमेंट है, इसकी सूचना वन अमले को पहले से थी। रेंज ऑफिसर और सर्किल प्रभारी को विशेष तौर पर इसके लिए आगाह किया गया था। इसके बाद भी लापरवाही बरती गई। इसी का नतीजा है कि लगातार बाघ मर रहे हैं। अधिकारी अभी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। बहुत ही नपा-तुला जवाब दे रहे हैं। कोई भी अधिकारी फोन नहीं उठा रहा है।
16 दिनों में चार बाघ, एक तेंदुए की मौत
पिछले 16 दिनों के भीतर तीन बाघ, एक शावक और एक तेंदुए का शिकार हो चुका है। 25 नवंबर को शहडोल के कल्याणपुर में केंद्रीय विद्यालय के पास एक नर बाघ का शव बरामद हुआ था। इसके कुछ दिनों बाद ही गोहपारू रेंज में एक तेंदुआ का शिकार हो गया। 3 नवंबर को घुनघुटी रेंज में बाघ का करंट लगाकर शिकार किया गया। 11 दिसंबर को घुनघुटी रेंज में ही एक और बाघ का शव बरामद किया गया, जबकि उसके अगले दिन यानि 12 दिसंबर को एक शावक का शव बरामद हुआ।
Created On :   13 Dec 2017 1:59 PM IST