माफिया विरोधी अभियान - पूर्व सरपंच के कब्जे से  करोडों रूपये की शासकीय भूमि कराई मुक्त .

Anti-Mafia campaign - Crores of government land liberated from the capture of former sarpanch.
माफिया विरोधी अभियान - पूर्व सरपंच के कब्जे से  करोडों रूपये की शासकीय भूमि कराई मुक्त .
माफिया विरोधी अभियान - पूर्व सरपंच के कब्जे से  करोडों रूपये की शासकीय भूमि कराई मुक्त .

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर माफिया के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के तहत आज गुरुवार को पनागर तहसील की ग्राम पंचायत खजरी के ग्राम बनियाखेड़ा में पूर्व सरपंच वीरेंद्र पटेल के कब्जे से करीब साढ़े ग्यारह एकड़ शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया है । इस भूमि की कीमत बारह से पन्द्रह करोड़ रुपये के आसपास बताई गई है । एसडीएम जबलपुर नम: शिवाय अरजरिया के मुताबिक स्कूल और मुख्य सड़क से लगी इस बेशकीमती भूमि पर पूर्व सरपंच ने करीब 15 वर्षों से कब्जा कर रखा था । पहले भी एक बार इस शासकीय भूमि को इसके कब्जे से मुक्त कराया गया था लेकिन उसके द्वारा दोबारा फेंसिंग कर कब्जा कर लिया गया है । श्री पटेल पर इस शासकीय भूमि पर लगे वृक्ष काटने पर भी जुर्माना लगाया जा चुका है । एसडीएम जबलपुर के मुताबिक पूर्व सरपंच के भय के कारण गांव का कोई भी व्यक्ति शासकीय भूमि पर उसके कब्जे के बारे में शिकायत नहीं कर पाता था । उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा आज की गई कार्यवाही से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है ।
 

Created On :   21 Jan 2021 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story