मोहन्द्रा में आयोजित हुआ अनूभूति कैम्प

Anubhuti Camp organized in Mohandra
मोहन्द्रा में आयोजित हुआ अनूभूति कैम्प
पन्ना मोहन्द्रा में आयोजित हुआ अनूभूति कैम्प

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्यप्रदेश इको पर्यटन विकास मध्यप्रदेश वन विभाग द्वारा वन परिक्षेत्र मोहन्द्रा द्वारा कोपन स्थल पर स्कूली छात्रों एवं छात्राओं को प्राकृतिक स्थल के मनोरंजन के साथ प्रकृति के विभिन्न आयामों को जानने सीखने तथा रोमांच का अवसर प्रदाय करने हेतु दो दिवसीय अनुभूति कैम्प आयोजित किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को प्रकृति का परिचय कराया गया। वनों का प्रबंधन वन्य प्राणी एवं वनस्पति से परिचय कराया गया साथ ही वनस्पति के विभिन्न अंगो की पहचान के लिये प्रदर्शनी लगायी गयी। कार्यक्रम में विशेष रूप से वन मण्डलाधिकारी दक्षिण वन मण्डल पन्ना पुनीत सोनकर एवं डॉ. कल्पना तिवारी उप वनमण्डलाधिकारी पवई, कृष्णम् पयासी वन परिक्षेत्राधिकारी मोहन्द्रा तथा मास्टर ट्रेनर अजय चौरसिया, महेन्द्र रजक व कुमारी पूजा सोनकर द्वारा योगा के माध्यम से सूर्य नमस्कार कराया गया। विद्यालय के अध्यापक एवं अध्यापिका कैम्प में उपस्थित रहे। अनुभूति कैम्प में जैव विविधता एवं पारिस्थितिक तंत्र पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों को ईनाम का वितरण किया गया तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रथम दिवस १४ फरवरी २०२२ को हायर सेकण्ड्री स्कूल मोहन्द्रा, कन्या शाला मोहन्द्रा एवं हाई स्कूल कुंवरपुर के कुल 120 छात्र एवं छात्रायें उपस्थित हुये एवं द्वितीय दिवस १५ फरवरी २०२२ को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदुआ खम्हरिया, बनौली एवं मडवा के कुल 120 छात्र एवं छात्रायें एवं वन परिवार मोहन्द्रा के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Created On :   16 Feb 2022 11:09 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story