- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- अनूपपुर - 95 हजार क्विंटल चावल...
अनूपपुर - 95 हजार क्विंटल चावल अमानक स्तर का
एफसीआई की जांच में खुलासा, वितरण पर लगी रोक, मिलर्स को वापस किया जा रहा चावल
डिजिटल डेस्क शहडोल । प्रदेश के अन्य जिलों की तरह से अनूपपुर में भी काफी मात्रा में अमानक चावल भंडारित कराया गया है। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) की जांच में सामने आया है कि जिले के विभिन्न गोदामों में भंडारित 94 हजार 982 क्विंटल चावल अमानक या निम्न स्तर का है। यह चावल मिलर्स को वापस किया जा रहा है।
अगस्त माह में प्रदेश स्तर पर शुरू हुई जांच के बाद एफसीआई द्वारा जिले के 13 गोदामों में भंडारित 1.27 लाख क्विंटल चावल के 84 सैंपल लिए गए थे। जांच रिपोर्ट आने के बाद 10 और सैंपल लिए गए। कुल 94 सैंपल में से 52 फेल हुए हैं। जबकि 5 सैंपल की फिर से जांच कराई जा रही है। विभाग ने फिलहाल इन चावलों के उठाव पर रोक लगा दी है। जिले में भंडारित चावल की सैंपलिंग में 12 मिलरों का 94 हजार 982 क्विंटल चावल में ब्रोकन एवं डेमैज की मात्रा 12 प्रतिशत से अधिक पाई गई है। मप्र स्टेट सिविल सप्लाइज कॉर्पोरेशन अनूपपुर के जिला प्रबंधक ने इन सभी मिलरों को नोटिस जारी करते हुए चावल को अपग्रेड करने के निर्देश दिए हैं। इस पूरी प्रक्रिया में होने वाले व्यय, भंडारण शुल्क व ब्याज का वहन मिलर को ही करना होगा।
इन मिलर्स के थे चावल
नागरिक आपूर्ति निगम से मिली जानकारी के अनुसार अमित राइस मिल अमलाई का 2587.95 टन, दीपेन्द्र केशरवानी राइस मिल वेंकटनगर का 1685.82 टन, केशरवानी राइस मिल फुनगा का 1024.95 टन, बाल गोंविद राइस मिल का 1496.60 टन, आयशा राइस मिल खोडऱी 3186 टन, अन्नपूर्णा राइस मिल कोतमा 3394.55 टन, अब्दुल वाहिद राइस मिल कोतमा 1329.90 टन, श्याम राइस मिल कोतमा 116 टन, गजानन राइस मिल कोतमा 174 टन, मां ज्वाला उचेहरा राइस मिल 133.40 टन, ओम राइस मिल का 121.75 टन चावल गोदामों में भंडारित हैं।
इनका कहना है
हमने मिलरों को नोटिस जारी किया है। उन्हें चावल उठाने के निर्देश देते हुए अपने व्यय पर अपग्रेड कर जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।
हेमंत तालेगांवकर प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम
चावल के अमानक पाए जाने के बाद उसके वितरण पर रोक लगा दी गई है। अपग्रेडेशन की प्रक्रिया व रिपोर्ट आने के बाद ही इसका वितरण कराया जाएगा।
अमन मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर व प्रभारी खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी अनूपपुर
Created On :   5 Oct 2020 3:56 PM IST