- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- आग बुझाने के अलावा पशु-पक्षियों की...
आग बुझाने के अलावा पशु-पक्षियों की जान भी बचाते हैं फायर फाइटर्स
डिजिटल डेस्क, नागपुर। फायर ब्रिगेड का नाम सुनते ही हमारे मन में एक लाल गाड़ी और आग से लड़ते फायर फाइटर्स की छवि बनने लगती है। किसी भी विभाग में काम करने वाले फायर फाइटर का सबसे पहला काम होता है आसपास के क्षेत्र में आग लगने पर तुंरत पहुंचकर वहां के लोगों की जान-माल की रक्षा करना।। इन्हें कई बार भयंकर ज्वलनशील रसायनों व विस्फोटकों की मौजूदगी में भी अपने काम को अंजाम देना होता है। ऐसे में यह अपनी जान जोखिम में डालकर अपने कार्य को अंजाम देते हैं। फायर ब्रिगेड में काम करने वाले लोग आग बुझाने के अलावा ऐसे कई बहादुरी वाले काम करते हैं। जरूरी नहीं कि फायर फाइटर्स को तभी बुलाया जाए, जब कहीं आग लगी हो। रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ-साथ फायर फाइटर्स पशु-पक्षियों की भी जान बचाते हैं।
कुएं में गिरी गाय की जान बचाई
कुछ समय पहले शहर के एक इलाके में गाय कुएं में गिर गई थी। वहां के निवासियों ने गाय को निकालने के लिए काफी मशक्कत की, लेकिन जब सफल नहीं हुए, तो फायर फाइटर्स को फोन किया। फायर फाइटर्स तुरंत मौके पर पहंुचे। कुआं संकरा होने से गाय को निकालने में मुश्किल हो रही थी, लेकिन अपनी सूझ-बूझ से फायर फाइटर्स ने कुएं में ऊपर तक पानी भर दिया, जिससे गाय पानी के साथ ही ऊपर आ गई। इस तरह गाय की जान बच गई।
नेवले का किया रेस्क्यू
लगभग दो वर्ष पूर्व फायर विभाग के पास कॉल आया, जिसमें जानकारी दी गई कि कुएं के आसपास नेवला और उसके बच्चे दिखाई दे रहे हैं। वे बार-बार कुएं में झांक रहे थे। जब वहां के लोगों ने कुएं में झांककर देखा, तो एक नेवला कुएं में गिरा दिखाई दिया। फिर फायर विभाग को फोन किया गया। फायर विभाग की टीम पहुंची और लोहे का आंकड़ा बनाकर नेवले को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला। बाद में नेवले को सुरक्षित छोड़ दिया गया।
नाले में फंसे दो सांड को निकाला
हाल ही में जयताला के पास दो सांड आपस में टकरा गए। दोनों लड़ते-लड़ते नाले में गिर गए। फायर विभाग को जब जानकारी दी गई, तो उनकी टीम मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद दोनों सांड को सुरक्षित नाले से बाहर निकाला गया।
हमेशा आगे रहते हैं
राजेन्द्र उचके, मुख्य अग्निशमन अधिकारी के मुताबिक जहां भी जान जोखिम में है, जीवन की सुरक्षा की बात आती है, वहां फायर विभाग हमेशा आगे रहता है। फायर विभाग न केवल इंसानों की. बल्कि पशु-पक्षियों की भी जान बचा रहा है। हमारी टीम के लोग खुद अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की जान बचाते हैं। फायर विभाग के पास आग बुझाने के अलावा पशु-पक्षियों के रेस्क्यू के भी कॉल आते हैं।
माह प्राणी के पक्षी के
लिए कॉल लिए कॉल
अप्रैल 15 02
मई 10 00
जून 16 00
जुलाई 14 00
अगस्त 14 01
सितंबर 14 06
अक्टूबर 17 03
नवंबर 10 02
दिसंबर 22 02
जनवरी 16 01
फरवरी 03 01
मार्च 05 01
कुल 156 19
Created On :   17 Feb 2022 5:11 PM IST