बेमौसम बारिश में खुली एपीएमसी प्रशासन की पोल, गटर के ऊपर से बहने लगा था पानी

APMC administrations work exposed in unseasonal rains
बेमौसम बारिश में खुली एपीएमसी प्रशासन की पोल, गटर के ऊपर से बहने लगा था पानी
बेमौसम बारिश में खुली एपीएमसी प्रशासन की पोल, गटर के ऊपर से बहने लगा था पानी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मंगलवार को बेमौसम बारिश ने कृषि उत्पन्न बाजार समिति प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है। 15 से 20 मिनट तक हुई बारिश के कारण अनाज बाजार में स्थित गटर ओवर फ्लो हो गए। गटर के चेंबर के ऊपर से पानी बह रहा था। जिसके बाद व्यापारियों ने खुद ही कमची डालकर गटर को साफ किया। कलमना बाजार में ऐसे हालात हर साल बनते हैं। मंडी के व्यापारियों का कहना है कि, बरसात का मौसम शुरू होने से पहने न तो गटर की ठीक तरह से सफाई की जाती है और न ही मरम्मत का काम किया जाता है। केवल खानापूर्ति की जाती है। बाजार की जिम्मेदारी प्रशासक की ओर है लेकिन, वे भी ठीक तरह से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं करते। कई बार शिकायत करने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता।

व्यापारियों ने खुद ही चला ली कमची

बारिश का पानी गटर से निकलकर दुकानों में घुसने लगा, जिसके बाद व्यापारियों को खुद ही हाथ में कमची पकड़कर बंद पड़ी नाली को खोलना पड़ा। नाली में भारी मात्रा में मिट्टी जमा हो गई थी, जिससे पाइप से पानी नहीं निकल रहा था। गटर के भीतर कई मरे हुए चूहे भी मिले।

मिर्च, आलू-प्याज बाजार के गटर हमेशा बहते हैं

मिर्च और आलू-प्याज बाजार के गटर सालभर बहते रहते हैं। थोड़ी सी बारिश में यहां के रोड तालाब में तब्दील हो जाते हैं। पानी जमा होने के कारण बदबू और कीचड़ के कारण व्यापारी और यहां अपने उत्पाद लाने वाले किसानों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। किसानों की सुविधा के लिए बनाई गई इस मंडी में उन्हें ही परेशान होना पड़ता हैै। बाजार समिति के सचिव रवींद्र भुसारी से हमेशा की तरह संपर्क साधने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने न तो फोन उठाया और न ही वापस फोन करना उचित समझा।

Created On :   29 April 2020 2:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story