- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- असुरक्षित स्थानों नदी, नालों...
असुरक्षित स्थानों नदी, नालों तालाबों व स्टॉप डेम में नही जाने की अपील
By - Bhaskar Hindi |23 Aug 2022 10:55 AM IST
पन्ना असुरक्षित स्थानों नदी, नालों तालाबों व स्टॉप डेम में नही जाने की अपील
डिजिटल डेस्क, पन्ना। बीतो दो-तीन दिनों के दोैरान बारिश से नदी,नालों का जल स्तर तेंजी के साथ बढ़ा है। कई स्थानो पर नदी,नालें उफान पर आ गये है। तालाबों,स्टॉफ डेमों में भी पानी बढ़ गया है। जिस वजह से उक्त स्थलों में जोखिम का खतरा भी बढ़ गया है जोखिम भरे स्थलों में से आवागमन से दुर्घटनाओं की स्थिति भी निर्मित हो सकती है।ऐंसे में जोखिम एवं खतरनाक स्थलों में नही जाना चाहिये।उक्त आशय अपील रैपुरा तहसीलदार रविशंकर शुक्ला द्वारा आमजनों से की गई है तथा कहा गया है कि इस संबंध में एक-दूसरे को सुरक्षा की दृष्टि से जागरूक करें जिससे कोई अप्रिय घटना घटित न हो।
Created On :   23 Aug 2022 4:23 PM IST
Tags
Next Story