- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- संस्कारधानी से सभी संत-महंतों,...
संस्कारधानी से सभी संत-महंतों, महामण्डलेश्वरों की अपील, आज सभी अपने-अपने घरों में दीप प्रज्ज्वलित करें
डिजिटल डेस्क जबलपुर। संस्कारधानी से सभी संत-महंतों व महामण्डलेश्वरों ने अपील की है कि आज रविवार को रात्रि 9 बजे घर की लाईट बंद कर दीपक जलाएं, ताकि कोरोना वायरस की इस लड़ाई में हम सभी को एकता का परिचय दे सकें। जगदगुरू स्वामी डॉ. श्यामदेवाचार्य, स्वामी राघवदेवाचार्य, महामण्डलेश्वर स्वामीअखिलेश्वरानंद गिरि,स्वामी गिरीशानंद सरस्वती,दण्डी स्वामी कालिकानंद सरस्वती, संत पगलानंदजी, साध्वी ज्ञानेश्वरीदीदी, महंत डॉ.नरसिंह दास, महंत मुकुंद दास, स्वामी रामदासजी, स्वामी अशोकानंद, महंत ब्रजकिशोर दास जी, स्वामी जली बाबा, महंत गोविंद दास, महंत विश्वनाथ पुरी, डॉक्टर स्वामी राधेचेतन, स्वामी रामजी शरण, स्वामी काली नंद, स्वामी राजारामाचार्य, स्वामी रामदास, स्वामी त्रिलोक दास, महंत नंद किशोरदास, स्वामी उमाचरण त्यागी जी, स्वामी रामबहादुर, स्वामी इंद्रभान, साध्वी विभानंद, बालगोविंद शास्त्री, पंडित वासुदेव शास्त्री, पंडित रोहित दुबे आदि सभी संतों व धर्माचार्यो ने माननीय प्रधानमंत्री जी के राष्ट्रव्यापीआह्वान का स्वागत किया है। आमजनों से अपील की है कि आज 5 अप्रैल को रात्रि ठीक 9 बजे घर की सभी लाईट बुझाकर घी के अथवा तेल के 9 दीपक प्रज्ज्वलित करें, अपनी घर की गैलरी, छज्जों पर रखें। सर्वसमर्थ परमात्मा से प्रार्थना करें, विश्व में आये संकट का वे निवारण करें। सन्तों ने समाज से आशा की है कि सभी श्रद्धालु भक्तगण अपने भारत के प्रधानमंत्री के आह्वान और संतों के धर्मादेश का सम्मान करेंगे।
Created On :   4 April 2020 9:31 PM IST