नवीन उत्तर भारतीय बिहार कल्याण महासंघ छठ समिति ने छठ महापर्व घरों में ही रहकर मनाने की अपील

Appeal to celebrate in Chhath Mahaparv houses
नवीन उत्तर भारतीय बिहार कल्याण महासंघ छठ समिति ने छठ महापर्व घरों में ही रहकर मनाने की अपील
नवीन उत्तर भारतीय बिहार कल्याण महासंघ छठ समिति ने छठ महापर्व घरों में ही रहकर मनाने की अपील

कोरोना वायरस संक्रमण को मद्देनजर रखते हुये -कहा घाटों एवं तालाबों से बनाये रखे दूरी 
 डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) को नवीन उत्तर भारतीय बिहार कल्याण महासंघ छठ समिति ग्वारीघाट जबलपुर के अध्यक्ष वंशीधर सिंह, उपाध्याक्ष शिवशंकर दुबे, अनिल सिंह, सुशील शर्मा, वरूण सिंह, सुमित सिंह , मधुबाला राजपूत, पुष्पा तिवारी, अदालत शर्मा, सतीश चैरसिया, ओम शर्मा, दीपक सिंह आदि के द्वारा एक ज्ञापन सौंपते हुये कहा कि इस बार छठ पूजन का आयोजन घर पर ही किया जाए । कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुये आयोजित होने वाले छठ के महा पर्व को कोरोना प्रोटोकाल के तहत घर में ही मनाने की सभी उत्तर भारतीय वासियों से अपील की है तथा इस बार घाटों पर किसी भी प्रकार का कोई कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जायेगा यह भी ज्ञापन में लेख किया है। 
जबलपुर पुलिस एवं प्रशासन, नवीन उत्तर भारतीय बिहार कल्याण महासंघ छठ समिति ग्वारीघाट जबलपुर की अपील का स्वागत करती है एवं सभी उत्तर भारतीय वासियों से अपील है कि कोरोना वायरस संक्रमण को मद्देनजर रखते हुये छठ के महापर्व को अपने-अपने घरों में ही रहकर मनाये तथा घाटों एवं तालाबों से दूरी बनाये रखें। इसके पूर्व संघ के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार (भा.पु.से.) एवं एस.डी.एम. मणीन्द्र सिंह के साथ एक संयुक्त बैठक करते हुये कोरोना संक्रमण को देखते हुये छठ पर्व मनाये जाने के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की।


 

Created On :   17 Nov 2020 2:04 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story