12वीं की परीक्षा के लिए शुक्रवार से स्वीकारे जाएंगे आवेदन फार्म,  2 दिसंबर तक लास्ट डेट

Application forms will be accepted for 12th exam from Friday
12वीं की परीक्षा के लिए शुक्रवार से स्वीकारे जाएंगे आवेदन फार्म,  2 दिसंबर तक लास्ट डेट
माध्यमिक शिक्षा मंडल 12वीं की परीक्षा के लिए शुक्रवार से स्वीकारे जाएंगे आवेदन फार्म,  2 दिसंबर तक लास्ट डेट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से साल 2022 में आयोजित की जाने वाली कक्षा 12 वीं की परीक्षा के लिए शुक्रवार से आवेदन पत्र स्वीकारा जाएगा। गुरुवार को राज्य की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने यह जानकारी दी। उच्च माध्यमिक स्कूल और कनिष्ठ महाविद्यालयों के विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय के केवल नियमित विद्यार्थी  सरल डाटाबेस के जरिए नियमित शुल्क के साथ 12 नवंबर से 2 दिसंबर तक फार्म भर सकेंगे। जबकि उच्च माध्यमिक स्कूल और महाविद्यालयों के प्रोफेशनल कोर्स के नियमित विद्यार्थी पुनर्परीक्षार्थी, नाम पंजीयन प्रमाणपत्र प्राप्त निजी विद्यार्थी, श्रेणीसुधार योजना व अन्य विषयों, आईटीआई ट्रांसफर ऑफ क्रेडिट लेने वाले विद्यार्थियों को प्रचलित तरीके के अनुसार 3 दिसंबर से 11 दिसंबर के बीच ऑनलाइन फार्म भरना होगा। विलंब शुल्क के साथ 13 दिसंबर से 20 दिसंबर के बीच फार्म भरा जा सकेगा। 

इस वेबसाईट से ऑनलाइन भर सकेंगे फार्म

वहीं उच्च माध्यमिक स्कूलों और कनिष्ठ महाविद्यालयों को बैंक में चलान द्वारा शुल्क 12 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच भरना होगा। विद्यार्थी कक्षा 12 वीं की परीक्षा के लिए वेबसाइट www.mahahsscboard.in पर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। गायकवाड ने विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन भरने की अपील की है। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव डॉ.अशोक भोसले ने कहा कि उच्च माध्यमिक स्कूल और कनिष्ठ महाविद्यालयों को विभागीय मंडल के पास शुल्क भरने वाले विद्यार्थियों की सूची व प्री लिस्ट 28 दिसंबर तक जमा करना होगा। 
 

Created On :   11 Nov 2021 9:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story