- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सकरिया हवाई पट्टी को चालू करने एवं...
सकरिया हवाई पट्टी को चालू करने एवं फ्लाईंग एकेडमी खोलने दिया आवेदन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले स्थित सकरिया हवाई पट्टी का पुन: संचालन व फ्लाईंग एकेडमी खोले जाने हेतु एक ०६ बिंदुओं का आवेदन पत्र एडवोकेट यशपाल पटेल उच्च न्यायालय जबलपुर निवासी ग्राम गढीकरहिया सुनवानी जिला पन्ना ने भारत सरकार के नागरिक उड्ययन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम दिल्ली में एक मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र में उल्लेख किया गया है कि मध्य प्रदेश के पिछडे पन्ना जिले में रोजगार के सीमित साधन हैं। जिले में रोजगार व विकास के लिए जिला मुख्यालय से पन्ना-सतना राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सकरिया हवाई पट्टी का पुन: संचालन करवाया जाये। यह हवाई पट्टी आजादी के पूर्व वर्ष १९२९ में तत्कालीन राजा महाराज यादवेन्द्र सिंह ने बनवाई थी तब छोटे प्लेन लैण्ड कर यात्री खजुराहो व अन्य जगह घूमने जाते हैं। वर्तमान में यह हवाई पट्टी लगभग १२० एकड में फैली है जिसकी बाउण्ड्रीवाल क्षतिग्रस्त हो गई है और जमीन पर अवैध कब्जा हो रहा है।
खजुराहो हवाई अड्डे से मंदिरों को नुकसान पहुंच रहा है इसीलिए सकरिया हवाई पट्टी को विकसित किया जाये। पन्ना जिले में चार बडी सीमेण्ट कंपनियां स्थापित हो रहीं हैं इसीलिए भविष्य में आवागमन की प्रबल संभावना है। उन्होंने उड्ययन मंत्री से अनुरोध किया है कि संयुक्त जांच दल बनाकर मौके का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करवाकर हवाई पट्टी को पुन: नवजीवन दिया जाये। इसके अलावा सकरिया हवाई पट्टी में एक फ्लाईंग ट्रेनिंग सेण्टर खोलने का भी आग्रह किया। जिससे रोजगार के साथ-साथ क्षेत्र से पायलट भी तैयार हो सकें। श्री पटेल ने नागरिक उड्ययन मंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि जनभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए व जिले के विकास के लिए हवाई पट्टी को पुन: संचालन करवाया जाये।
Created On :   13 May 2022 4:27 PM IST