कंटेंनमेंट  जोन  में सप्लाई के लिए हाईकोर्ट में आवेदन  

Application in High Court for supply in Containment Zone
  कंटेंनमेंट  जोन  में सप्लाई के लिए हाईकोर्ट में आवेदन  
  कंटेंनमेंट  जोन  में सप्लाई के लिए हाईकोर्ट में आवेदन  

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  कोरोना के चलते सील किए जानेवाले इलाकों में ( कंटेंनमेंट  जोन) में जीवनावश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को सुनिश्चित करने व पानी तथा मोबाइल स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में एक आवेदन दायर किया गया है।  यह आवेदन घर बचाओ व घर बनाओ नामक गैर सरकारी संस्था की ओर से दायर किया गया है। आवेदन में कहा गया है मुंबई में 438  कंटेंनमेंट  जोन घोषित किए गए हैं। लेकिन इससे पहले इस विषय के संबंध में कोई पूर्व तैयारी नहीं की गई है। चूकि इस संबंध में दिशा निर्देश नहीं है इसलिए लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। केंद्र सरकार के निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है। आवेदन में कहा गया है कि घरों में बंद लोग बाहर निकलते है तो पुलिस उन्हें दौड़ाती है। इसलिए सरकार व मुंबई महानगपालिका को  कंटेंनमेंट   इलाकों में जीवनावश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने का निर्देश दिया जाए। इस आवेदन पर गुरुवार को सुनवाई हो सकती है। 


 

Created On :   23 April 2020 4:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story