द कश्मीर फाईल्स को टाउन हाल में दिखाये जाने हेतु सौंपा आवेदन

Application submitted for showing The Kashmir Files in Town Hall
द कश्मीर फाईल्स को टाउन हाल में दिखाये जाने हेतु सौंपा आवेदन
पन्ना द कश्मीर फाईल्स को टाउन हाल में दिखाये जाने हेतु सौंपा आवेदन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अधिवक्ता उच्च न्यायालय जबलपुर यशपाल पटेल ने कलेक्टर को एक आवेदन सौंपकर मांग की है कि पन्ना शहर में कोई भी सिनेमाघर नहीं हैं पूर्व में कुमकुम टाकीज थी जो अब संचालित नहीं हैं। इसके अलावा देवेन्द्रनगर स्थित सिनेमाघर भी संचालित नहीं हो रहा है। ऐसी स्थिति मतें दर्शकों को सतना, छतरपुर जाना पड रहा है। उनके द्वारा द कश्मीर फाईल्स फिल्म को शहर के लोगों को दिखाये जाने हेतु गांधी चौक स्थित टाउन हाल में दिखाये जाने की मांग की है।

Created On :   23 March 2022 11:34 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story