- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सीएम हेल्पलाईन से प्राप्त आवेदनों...
सीएम हेल्पलाईन से प्राप्त आवेदनों का त्वरित और प्राथमिक स्तर पर ही निराकरण किया जाए
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।सोमवार को आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में क्लेक्टर भरत यादव ने बैठक में सीएम हेल्पलाईन से प्राप्त आवेदनों का त्वरित और प्राथमिक स्तर पर ही निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । उन्होंने बैठक से नगर निगमा के अधिकारियों को जमकर नाराजगी जाहिर की । श्री यादव ने इसके लिए निगम के सम्बन्धित अधिकारी का सात दिन का वेतन काटने का नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं । कलेक्टर ने बैठक में मौजूद सभी जिला अधिकारियों को सीएम हेल्पलाईन से प्राप्त शिकायतों की निरन्तर समीक्षा करने और उनके निराकरण की कार्यवाही की मॉनिटरिंग करने की हिदायत दी । श्री यादव ने राजस्व वसूली की कमजोर स्थिति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए खराब परफार्मेंस वाले तहसीलदारों के विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को दिए । उन्होंने कहा कि पटवारियों के कामकाज पर भी नजर रखने के निर्देश भी दिए । उन्होंने कहा कि जो पटवारी काम नहीं कर रहे हैं उन पर सख्ती से बरते और उनकी अन्यत्र पदस्थापना करें।
मॉनिटरिंग करने की हिदायत
कलेक्टर ने बैठक में मौजूद सभी जिला अधिकारियों को सीएम हेल्पलाईन से प्राप्त शिकायतों की निरन्तर समीक्षा करने और उनके निराकरण की कार्यवाही की मॉनिटरिंग करने की हिदायत दी । श्री यादव ने राजस्व वसूली की कमजोर स्थिति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए खराब परफार्मेंस वाले तहसीलदारों के विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को दिए । उन्होंने कहा कि पटवारियों के कामकाज पर भी नजर रखने के निर्देश भी दिए । उन्होंने कहा कि जो पटवारी काम नहीं कर रहे हैं उन पर सख्ती बरतें, उनकी अन्यत्र पदस्थापना करें और निलंबन की कार्यवाही भी करें ।
कलेक्टर ने राजस्व वसूली में बड़े बकायादारों के खिलाफ सख्ती बरतने की हिदायत दी । उन्होंने नामांतरण , बंटबारा और सीमांकन के प्रकरणों के निराकरण में भी गति लाने के निर्देश दिए । श्री यादव ने कहा कि सभी राजस्व प्रकरण लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से प्राप्त किया जाए ताकि उनका निराकरण भी निर्धारित समय सीमा के भीतर सुनिश्चित किया जा सके ।
समय सीमा प्रकरणों की आज सोमवार को आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में क्लेक्टर श्रीयादव ने अयोध्या प्रकरण में आये फैसले के बाद शहर और जिले में शांति बनाए रखने के लिए नागरिकों का आभार जताया है । श्री यादव ने कहा कि सभी धर्म ,सप्रदाय एवं पंथ के नागरिकों ने जिले में अमन चैन और सद्भाव बनाये रखने के लिये प्रशासन को आगे बढ़कर जो सहयोग दिया है उससे इस शहर और जिले का गौरव देश भर में बढ़ा है । कलेक्टर ने बैठक में डयूटी पर तैनात सभी एसडीएम, पुलिस अधिकारी ,कार्यपालिक मजिस्ट्रेट , सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किये गए विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी और सुरक्षाकर्मियों का भी कानून व्यवस्था बनाये रखने के दायित्व का सजगता से निर्वाह करने के लिए आभार व्यक्त किया ।
Created On :   11 Nov 2019 1:44 PM IST