औद्योगिक भूखण्ड के लिए ऑनलाईन आवेदन करें

apply online for industrial plot
औद्योगिक भूखण्ड के लिए ऑनलाईन आवेदन करें
नीमच औद्योगिक भूखण्ड के लिए ऑनलाईन आवेदन करें

डिजिटल डेस्क, नीमच। म.प्र. शासन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, द्वारा म.प्र. औद्योगिक भूमि तथा भवन आवंटन एंव प्रबंधन नियम 2021 जारी किये गये हैं। जिसके अंतर्गत औद्योगिक क्षैत्रों में आवंटन हेतु उपलब्ध भूखण्ड का आवंटन ऑनलाईन आवेदन कर प्रथम आओ – प्रथम पाओ के सिध्दांत पर किया जाना है।

जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, नीमच के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र, सांडिया, मनासा में 01 भूखण्ड 615 वर्गमीटर तथा औद्योगिक क्षेत्र, रामपुरा के 15 भूखण्ड क्रमश: 5584.662 वर्गमीटर के 7 तथा भूखण्ड 5503.75 वर्गमीटर, 6798.719 वर्गमीटर, 5544.193 वर्गमीटर, 6879.66 वर्गमीटर, 6960.593 वर्गमीटर, 5665.6 वर्गमीटर, 6636.845 वर्गमीटर के भूखण्ड ऑनलाईन आवंटन हेतु उपलब्ध है।

भूमि का विवरण विभाग की वेबसाइट www.mpmsme.gov.in में देखा जा सकता हैं। महाप्रबंधक उद्योग श्री अमर सिह मौरे ने उद्यमी, निवेशकों को सूचित किया है, कि 13 दिसम्बर 2021 को प्रात: 11:00 बजे से 31 मार्च 2022 को सायं 05:00 बजे तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। ऑनलाईन आवेदन किये जाने हेतु आवंटन नियम एवं आवश्यक निर्देश विभाग की वेबसाईट www.mpmsme.gov.in पर देखे जा सकते हैं।

Created On :   11 Dec 2021 8:45 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story