- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक...
फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण के लिए अधिकारियों की नियुक्ति
डिजिटल डेस्क पन्ना। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार मिश्र ने नगरीय निकायों और पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2022 के लिए रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण, अपीलीय और सहयोगी अधिकारियों की नियुक्ति की है। मतदाता सूची का पुनरीक्षण 01 जनवरी 2022 की संदर्भ तिथि के आधार पर होगा। नगर पालिका परिषद पन्ना, नगर परिषद देेवेन्द्रनगर एवं ककरहटी के लिए एसडीएम पन्ना रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जबकि नगर परिषद पवई के लिए एसडीएम पवई, नगर परिषद अजयगढ के लिए एसडीएम अजयगढ और नगर परिषद अमानगंज एवं गुनौर के लिए एसडीएम गुुनौर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। नगरीय निकाय पन्ना के लिए तहसीलदार पन्ना, देवेन्द्रनगर एवं ककरहटी के लिए तहसीलदार देवेन्द्रनगर, पवई के लिए तहसीलदार पवई, अजयगढ के लिए तहसीलदार अजयगढ, अमानगंज के लिए तहसीलदार अमानगंज और गुनौर के लिए तहसीलदार गुनौर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह पन्ना जिले के पांच विकासखण्ड के लिए संबंधित एसडीएम को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और संबंधित तहसीलदार को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अपर कलेक्टर जे.पी. धुर्वे नगरीय निकायों और पंचायतों के लिए अपीलीय अधिकारी होंगे। सभी अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पुनरीक्षण कार्य संपादित करने के निर्देश दिए गए हैं।
Created On :   18 Jan 2022 12:21 PM IST