- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कोरोना नियंत्रण को लेकर महाराष्ट्र...
कोरोना नियंत्रण को लेकर महाराष्ट्र सरकार की तारीफ, अदालत ने कहा - नए साल में नई शुरुआत की उम्मीद
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने कोविड 19 से उपजे हालात से सफलता पूर्वक निपटने को लेकर महाराष्ट्र सरकार की तारीफ की है। अदालत ने सोमवार को कोविड 19 से जुड़े मामले पर दायर जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान कहा कि महाराष्ट्र कोविड 19 से पैदा हुई चुनौतियों का सफलता पूर्वक सामना करने वाले अग्रणी राज्यों में है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान इस साल अप्रैल में खराब हुए हालात का हवाला देते हुए अदालत ने उम्मीद जताई कि नया साल नई शुरुआत लाएगा। न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति एमएस कार्णिक की खंडपीठ ने पिछले साल इस मुद्दे पर दायर हुई कई जनहित याचिकाओं का निस्तारण करते हुए यह टिप्पणी की। याचिकाकर्ताओं ने अदालत को बताया कि राज्य सरकार ने हाईकोर्ट द्वारा पारित आदेशों का पालन किया है और लोगों को जरूरी राहत दी है। याचिकाकर्ताओं ने अपनी याचिकाएं वापस लेने की बात कही क्योंकि उनकी ज्यादातर मांगे अदालत के आदेश के बाद राज्य सरकार ने मान ली हैं। अदालत ने कहा कि हमें काले दिनों को भूल जाना चाहिए लेकिन सतर्कता में कोई ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए। हमें उम्मीद है कि नया साल नई शुरुआत लाएगा और हम अप्रैल 2021 जैसे हालात दोबारा लौटते हुए नही देखेंगे।
अग्रणी है महाराष्ट्र
खंडपीठ ने कहा कि हमें यह कहते हुए हिचक नहीं हो रही है कि महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण से निपटने वाले अग्रणी राज्यों में है। हमें बताया गया कि कुछ राज्यों में अब भी अदालतें प्रत्यक्ष सुनवाई के लिए नहीं खुलीं हैं लेकिन हमने जो सामूहिक कोशिश की वह सफल रही। अदालत ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार को कोरोना संक्रमण के बचाव के टीकों और दवाओं में वरिष्ठ नागरिकों और दूसरी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को प्राथमिकता देते रहनी होगी। जिससे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा चुकी।
Created On :   13 Dec 2021 6:30 PM IST