ट्रेनिंंग पर आए फौजी ने फाँसी लगाई - डुमना रोड स्थित नेहरा कंपनी की घटना 

Army personnel hanged on training - Nehra Company incident on Dumna Road
ट्रेनिंंग पर आए फौजी ने फाँसी लगाई - डुमना रोड स्थित नेहरा कंपनी की घटना 
ट्रेनिंंग पर आए फौजी ने फाँसी लगाई - डुमना रोड स्थित नेहरा कंपनी की घटना 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सिविल लाइन थाना क्षेत्र में डुमना रोड स्थित नेहरा कंपनी में ट्रेनिंग पर आए फौजी  ने अपने बैरक में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण जाँच में लिया है। प्रारंभिक जाँच में पता चला कि मृतक बीमारी के चलते मानसिक तनाव में था और संभवत: इसी के चलते उसने आत्मघाती कदम उठाया है। उधर घटना की सूचना मृतक के परिजनों को भेज दी गयी है। 
सूत्रों के अनुसार डुमना रोड स्थित पुरानी नेहरा कंपनी में सैन्य कर्मी द्वारा फाँसी लगाए जाने की सूचना पर पहुँची पुलिस को हवलदार बिजू एस ने बताया कि वह 26 मद्रास युनिट सिकंदराबाद में पदस्थ है। 12 फरवरी  से 
नेहरा कंपनी डुमना रोड में तीन माह की ट्रेनिंग के लिए आया हुआ है। कंपनी के बैरक में ट्रेनिंग के लिए आया वह एवं अन्य 15 फौजी रहते हैं। उसकी बैरक में हवलदार अप्पला राजू मुदुनुठ उम्र 40 वर्ष निवासी गहुवारा जिला विशाखापट्टनम आंध्रप्रदेश का भी रहता था। दोपहर 1 बजे लंच टाईम में अप्पला राजू लंच करने नहीं आया तो उसने बैरक में आकर देखा तो अप्पला राजू फाँसी पर लटका था। उसने सीनियर हवलदार एवं अन्य को सूचना दी। मृतक के सिर में बायें तरफ चोट लगकर खून निकला है। पंचनामा कार्रवाई कर मृत्यु के कारणों का पता लगाने शव को पीएम के लिए भेजा गया।
 

Created On :   21 May 2020 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story