पुलिस से विवाद मामले में अर्नब ने अग्रिम जमानत के लिए दायर किया आवेदन

Arnab filed application for anticipatory bail in dispute with police
पुलिस से विवाद मामले में अर्नब ने अग्रिम जमानत के लिए दायर किया आवेदन
पुलिस से विवाद मामले में अर्नब ने अग्रिम जमानत के लिए दायर किया आवेदन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सरकारी अधिकारी के कामकाज में अवरोध पैदा करने के मामले में आरोपी वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी ने सत्र न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन दायर किया है। गोस्वामी पर चार नवंबर 2020 को उन पुलिसकर्मियों के काम में अवरोध पैदा करने का आरोप है, जो उन्हें इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाईक के आत्महत्या से जुड़े मामले में गिरफ्तार करने गए थे। 

एन एम जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन में इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने गोस्वामी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 353,504,506, व 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए गोस्वामी ने कोर्ट में जमानत आवेदन दायर किया है। आवेदन में गोस्वामी ने खुद पर लगाए आरोपों का खंडन किया है। 

 

Created On :   12 Nov 2020 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story