मुख्यमंत्री के माध्यम से होने वाले कार्याें के लिए कलेक्ट्रेट में व्यवस्था, मुख्यमंत्री सचिवालय कक्ष की स्थापना

Arrangement in the Collectorate for the works to be done through the Chief Minister
मुख्यमंत्री के माध्यम से होने वाले कार्याें के लिए कलेक्ट्रेट में व्यवस्था, मुख्यमंत्री सचिवालय कक्ष की स्थापना
अकोला मुख्यमंत्री के माध्यम से होने वाले कार्याें के लिए कलेक्ट्रेट में व्यवस्था, मुख्यमंत्री सचिवालय कक्ष की स्थापना

डिजिटल डेस्क, अकोला. आम नागरिकों के आवेदन, ज्ञापन व शासन स्तर पर काम पारदर्शि व तेज गति से होने के लिए जिला स्तर पर जिलाधिकारी कार्यालय में मुख्यमंत्री सचिवालय कक्ष की स्थापन की गई है। इस कक्ष के माध्यम से आम नागरिकों की ओर से राज्य के मुख्यमंत्री के पास प्रेषित करने के लिए दिए जाने वाले निवेदन आदि स्वीकार किए जाएंगे। इस कक्ष में अपने ज्ञापन प्रस्तुत करें यह आवाहन निवासी उपजिलाधिकारी संजय खडसे ने की है।

इस तरह रहेगी कक्ष की रचना

जिलास्तर पर मुख्यमंत्री सचिवालय कक्ष का पदसिद्ध विशेष कार्य अधिकारी के रूप में निवासी उपजिलाधिकारी रहेंगे, अलावा एक नायब तहसीलदार व एक लिपिक टंकलेखक कक्ष में कार्यरत रहेगा। इस कक्ष के माध्यम से आम जनता की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री को लिखित ज्ञापन, आवेदन स्वीकृत किए जाएंगे। कक्ष में प्राप्त  आवेदन व ज्ञापन या शिकायतों पर जिला स्तर पर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर मामले को तत्काल सुलझाने का प्रयास किया जाएगा।  जिन मामले की शासन स्तर पर कार्यवाही होना अपेक्षित है, ऐसे व्यक्तिगत व नीतिगत मामले ततकाल निपटाएं जाएंगे। अलावा जिन ममलों में शासन स्तर पर कार्यवाही अपेक्षित ऐसे व्यक्तिगत व नीतिगत आवेदन, संदर्भ, ज्ञापन मुख्यमंत्री सचिवालय मुंबई में भेजा जाएगा ऐसी जानकारी दी गई है। 
 

Created On :   25 Dec 2022 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story