कोरोना के खिलाफ लड़ रहे योद्धाओं को लिए सेंटर पाइंट में भोजन और आराम की व्यवस्था

Arrangement of food and rest at center point for warriors fighting against Corona
कोरोना के खिलाफ लड़ रहे योद्धाओं को लिए सेंटर पाइंट में भोजन और आराम की व्यवस्था
कोरोना के खिलाफ लड़ रहे योद्धाओं को लिए सेंटर पाइंट में भोजन और आराम की व्यवस्था

डिजिटल डेस्क, नागपुर। करोना के दौरान लोगों की सेवा में जुटे डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्यकर्मी के रहने व खाने की व्यवस्था की जिम्मेदारी के लिए होटल सेंटर पाइंट आगे आया है। इस महामारी को रोकने में जुटे कई लोग अपने परिवार को सरुक्षित रखने के लिए घर नहीं जाते हैं। ऐसे में उनके भोजन और आराम की व्यवस्था बाहर किया जाना जरूरी है। सेंटर पाइंट के जसबीर सिंह अरोरो ने मेडिकल कर्मियों के ऑफ ड्रयूटी के दौरान सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने से से संबंधित पत्र विभागीय आयुक्त डॉ संजीव कुमार को सौंपा है। उन्होंने बताया कि होटल में रविवार से यह सुविधा शुरू हो गई है। इसके लिए होटल प्रबंधन ने पुलिस विभाग से आवश्यक अनुमति भी ले ली है।
 

Created On :   6 April 2020 10:35 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story