- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Arrested before being loot in the train at jabalpur railway station
दैनिक भास्कर हिंदी: बड़ी कामयाबी : ट्रेन में लूट करने से पहले ही आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास पुल नंबर 3 के करीब आउटर पर खड़ी होने वाली ट्रेन में लूट की वारदात करने के पहले ही गश्त कर रही जीआरपी की टीम ने आरोपी को घेराबंदी कर मौके पर पकड़ लिया। जिला बदर के आरोपी मंडवा बस्ती गोरखपुर निवासी राहुल गुप्ता उर्फ मटरु है, जिसपर रेलवे में पुराने कई मामले चल रहे हैं। पूछताछ में आरोपी ने पुराने प्रकरणों को स्वीकार किया है, जिसके पास से काफी मात्रा में चोरी का माल बरामद किया गया है। जीआरपी के थाना प्रभारी सुनील नेमा ने बताया कि रविवार को जीआरपी की टीम पुल नं. 3 के पास गश्त कर रही थी, जहां ट्रेनों को आउटर पर रोका जाता है। आउटर पर एक शख्स संदिग्ध हालत में घूमता हुआ दिखाई दिया। टीम को देखते ही वो भागने लगा, तभी यदुवंश मिश्रा, दिलीप बढ़ई, राजेश राज, सुशील सिंह, अजय, नितिन आदि ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। कड़ी पूछताछ में आरोपी राहुल ने स्वीकार किया कि वो आउटर पर खड़ी होने वाली ट्रेन में लूट करने की फिराक में आया था। आरोपी को पकड़कर जीआरपी थाने लाया गया, जहां जबलपुर रेलवे स्टेशन पर की गई दो वारदातों को उसने स्वीकार किया।
साथी के साथ मिलकर की थी चोरियां
जीआरपी थाना प्रभारी सुनील नेमा ने बताया कि कड़ी पूछताछ में राहुल ने स्वीकार किया कि सितम्बर 2017 में उसने अपने दो साथियों कन्हैया शुक्ला और सजल रैकवार के साथ मिलकर पाटलिपुत्र लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में कोच बी-5 की एक महिला यात्री का बैग चोरी किया था, जिसमें दो मोबाइल और अन्य सामान था। इसके अलावा भी उन्होंने मिलकर कई चोरियां की हैं। राहुल के बताए ठिकाने पर छापा मार कर जीआरपी की टीम ने उसके दोनों साथियों कन्हैया और सजल को चोरी के माल सहित हिरासत में लिया है। तीनों आरोपियों को न्यायालय के सामने प्रस्तुत किया गया, जहां न्यायिक अभिरक्षा में केन्द्रीय जेल भेज दिया गया।
आरपीएफ कंट्रोल टीम का स्टेशन पर छापा, अवैध वेंडर्स में भगदड़
रविवार की दोपहर के समय पर लू के थपेड़े चल रहे थे, मुख्य रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ कंट्रोल की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई कर दी, जिससे अवैध वेंडर्स में भगदड़ मच गई। सूत्रों के अनुसार दोपहर करीब 3 बजे रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 3 पर अचानक आरपीएफ कंट्रोल टीम के इंस्पेक्टर आरके भास्कर ने अपनी टीम के साथ प्लेटफॉर्म पर बिना वर्दी के खाद्य सामग्री बेच रहे अवैध वेंडर्स के खिलाफ कार्रवाई शुरु की तो हड़कम्प मच गया, वेंडर खाद्य सामग्री लेकर यहां-वहां भागने लगे लेकिन पहले से ही वहां मौजूद आरपीएफ के जवानों ने उन्हें पकड़ लिया। उसके बाद टीम ने रेलवे के सर्कुलेटिंग एरिया में जमे ठेले, टपरे वालों पर भी कार्रवाई की। इस दौरान कुछ दुकानदारों न कार्रवाई का विरोध करते हुए विवाद किया, जिससे कुछ देर के लिए हालात बिगड़ गए। अवैध दुकानदारों के खिलाफ सख्त रवैया दिखाते हुए आरपीएफ कंट्रोल की टीम ने जुर्माने की कार्रवाई की और कुछ वेंडर्स को आरपीएफ पोस्ट ले आए।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: लूट और महिलाओं के बना लेते थे अश्लील वीडियो, 3 लुटेरे गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: लूट की वारदात को अंजाम देने चोरी की एएसआई की पिस्टल व कारतूस, आरोपी गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: निगरानीशुदा बदमाश कर रहा था लूट की वारदात
दैनिक भास्कर हिंदी: लूट के इरादे से बुजुर्ग की हत्या करनेवाले तीन आरोपी गिरफ्तार, दूसरे मामले में भाजपा नेता के घर हुई चोरी
दैनिक भास्कर हिंदी: लिफ्ट दिया फिर कोल्ड ड्रिंक में बेहोशी की दवा मिलाकर लूट लिया