सीजीएसटी के अतिरिक्त आयुक्त ऑफिस में रिश्वत लेते गिरफ्तार, मांगी थी 4 लाख की रिश्वत

Arrested for taking bribe in the office of Additional Commissioner of CGST
सीजीएसटी के अतिरिक्त आयुक्त ऑफिस में रिश्वत लेते गिरफ्तार, मांगी थी 4 लाख की रिश्वत
रंगे हाथ सीजीएसटी के अतिरिक्त आयुक्त ऑफिस में रिश्वत लेते गिरफ्तार, मांगी थी 4 लाख की रिश्वत

डिजिटल डेस्क, नागपुर. केंद्रीय जांच ब्यूरो ने केंद्रीय वस्तु व सेवा कर के अतिरिक्त आयुक्त मुकुल पाटील व चार्टर्ड अकाउंटेट हेमंत राजंदेकर को एक ठेकेदार से 4 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोपी पाटील ने चार्टर्ड अकाउंटेंट के माध्यम से रिश्वत मांगी थी। आरोपियों के घर व कार्यालय की तलाशी जारी है। आरोपी पाटील को दो महीने पहले ही सह आयुक्त से अतिरिक्त आयुक्त के पद पर पदोन्नति मिली थी। सीजीएसटी में कस्टम्स की जिम्मेदारी दी गई थी। यवतमाल के जय इलेक्ट्रिकल्स के ठेकेदार जयंत चौपाने का मामला पाटील के पास सुनवाई के लिए चल रहा था। सीए हेमंत के माध्यम से साढ़े चार लाख की घूस मांगी गई थी। बात 4 लाख में तय हुई। शिकायतकर्ता ठेकेदार गुरुवार शाम को अजनी चौक स्थित सीए हेमंत राजंदेकर के कार्यालय पहुंचा। सीए ने चार लाख की रिश्वत ली आैर फोन करके इसकी सूचना मुकुल पाटील को दी। सीबीआई ने तुरंत सीए को हिरासत में लिया आैर उसे लेकर सिविल लाइन्स स्थित जीएसटी भवन पहुंची। अतिरिक्त आयुक्त पाटील को जीएसटी भवन से हिरासत में लेते ही जीएसटी मुख्यालय में हड़कंप मच गया। जीएसटी नागपुर में पहली बार सुपर क्लास वन स्तर के अधिकारी को सीधे कार्यालय से हिरासत में लिया गया है। पाटील तीन साल पहले ही गुजरात से नागपुर तबादला होकर आए थे। दोनों आरोपियों को शुक्रवार को विशेष सीबीआई काेर्ट में पेश किया जाएगा। सीबीआई अधीक्षक एम एस खान के मार्गदर्शन में जांच जारी है।

Created On :   4 March 2022 4:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story