धारा 370 समाप्त, मोदी ने डॉ मुखर्जी और अटल जी के सपनों को किया साकार - फडणवीस

धारा 370 समाप्त, मोदी ने डॉ मुखर्जी और अटल जी के सपनों को किया साकार - फडणवीस
धारा 370 समाप्त, मोदी ने डॉ मुखर्जी और अटल जी के सपनों को किया साकार - फडणवीस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। जम्मू व कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति कर केन्द्र की मोदी सरकार ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को तो पूरा किया ही साथ ही भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की भी इच्छाओं को पूरा किया है। यह बात विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कही। फडणवीस अपने आवास पर दीप कमल फाउंडेशन के एक समारोह में बोल रहे थे। फडणवीस ने कहा कि डॉ मुखर्जी के बलिदान की वजह से उस समय की सरकार को जम्मू कश्मीर में लागू परमिट सिस्टम समाप्त करना पड़ा। उन्होने कहा कि स्वतंत्र भारत में कश्मीर को जिस तरह दर्जा दिया गया, उससे एक देश में दूसरे देश का निर्माण जैसी स्थिति बन गई थी। उन्होंने कहा कि आजादी के 73 वर्षों के बाद जब कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति प्रधानमंत्री मोदी ने की तो जम्मू कश्मीर के लोग तो खुश हुए ही, साथ ही दुर्भाग्य से जो हिस्सा पाक के अधीन गया, उस कश्मीर के हिस्से के लोगों को भी लगने लगा कि अब हमारा भी भाग्य खुलेगा।

पूर्व मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित हुए फोटो पत्रकार मोहन बने

पिछले 7 वर्षों से बलिदान दिवस पर मीडिया के किसी विशिष्ट व्यक्ति को डॉ मुखर्जी स्मृति सम्मान दिए जाने की परम्परा शुरु है। इस पर फडणवीस ने भाजपा नेता अमरजीत मिश्र की प्रशंसा की। इस अवसर पर फडणवीस के हाथों वरिष्ठ फोटो पत्रकार मोहन बने को स्मृति सम्मान देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुंबई भाजपा अध्यक्ष मंगलप्रभात लोढ़ा ने भी डॉ मुखर्जी के सन्दर्भ मे अपने विचार रखे। संस्था अध्यक्ष अमरजीत मिश्र ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुंबई व ठाणे की 1 हजार संस्थाओं को आर्थिक सहयोग देने के संकल्प का शुभारंभ किया। 
 

Created On :   25 Jun 2020 5:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story