समन के बावजूद पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे आर्यन, खराब स्वास्थ्य का दिया हवाला

Aryan did not reach for questioning despite summons, cited poor health
समन के बावजूद पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे आर्यन, खराब स्वास्थ्य का दिया हवाला
एनसीबी समन के बावजूद पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे आर्यन, खराब स्वास्थ्य का दिया हवाला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। क्रूज ड्रग्स समेत 6 मामलों की जांच के लिए बनाई गई दिल्ली नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को समन भेजकर रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन तबीयत खराब होने के चलते आर्यन एनसीबी के सवालों के जवाब देने नहीं पहुंचे। मैनेजर ने मीडिया को बताया कि आर्यन को हल्का बुखार है जिसके चलते वे एनसीबी के सामने हाजिर नहीं हो सके। इसी मामले में  आरोपी अरबाज मर्चेंट और आर्चित कुमार को भी एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। दोनों रविवार को जांच एजेंसी के ऑफिस पहुंचे और उसके सवालों के जवाब दिए। एनसीबी मामले से सभी आरोपियों के बयान फिर से दर्ज कर रही है। इसके अलावा नवाब मलिक के दामाद से भी ड्रग्स मामले में एनसीबी पूछताछ के लिए बुलाएगी। यह मामला भी मुंबई एनसीबी से लेकर दिल्ली की एसआईटी को जांच के लिए सौंपा गया है। बता दें कि वसूली के आरोप लगने के बाद समीर वानखेडे के खिलाफ विजिलेंस की टीम जांच कर रही है। इसी के चलते एनसीबी ने अहम मामलों की जांच के लिए डीडीजी संजय सिंह की अगुआई में विशेष टीम बना दी है जिसमें एनसीबी दिल्ली के अधिकारी शामिल है।
 

Created On :   8 Nov 2021 4:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story