जांच शुरु होते ही हाइवे पर लग गई वाहनों की कतार

As soon as the investigation started, there was a queue of vehicles on the highway.
जांच शुरु होते ही हाइवे पर लग गई वाहनों की कतार
वर्दी में नहीं रहते चालक व कंडक्टर  जांच शुरु होते ही हाइवे पर लग गई वाहनों की कतार

डिजिटल डेस्क,शहडोल। बस एवं ट्रक व ट्राला जैसे बड़े वाहनों के चालक यातायात नियमों का पूरी तरह पालन नहीं करते। चालक सहित कंडक्टर वर्दी में नहीं रहते। जबकि नियमानुसार उन्हें वाहन चलाते समय वर्दी पहननी चाहिए। मंगलवार को धुरबार टोल प्लाजा के पास स्थित थाना भवन के सामने यातायात डीएसपी अखिलेश तिवारी द्वारा चेकिंग लगाई गई तो तमाम तरह की बातें सामने आई। 

चेंकिंग स्थल से दोनों हाइवे पर वाहनों की कतार लग गई। कोई जांच से पीछा छुड़ाना चाह रहा था तो कोई जुर्माना भरने तैयार था। ज्यादातर चालक व अन्य स्टॉफ वर्दी में नहीं मिले। करीब 100 वाहनों पर जुर्माना की कार्रवाई के साथ नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई।

161 मामलों में 57 हजार रुपए जुर्माना-

वहीं दूसरी ओर सुरक्षित यातायात और नियम विरुद्ध वाहन चालन पर जिले के सभी थानाक्षेत्र में मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई की जा रही है। ऐसे 161 मामलों में 57 हजार रुपए से ज्यादा की जुर्माना कार्रवाई की गई। इसमें कोतवाली में 12 मामलों में 3 हजार 750 रुपए, सोहागपुर 8 में 35 सौ, गोहपारु 7 में 35 सौ, धनपुरी 4 में एक हजार, बुढ़ार 23 में 7250, खैरहा 5 में 1250, अमलाई 25 मामलों में 6 हजार 250, जैतपुर 3 में दो हजार, ब्यौहारी 12 में 6 हजार, पपौंध 2 में पांच सौ, जयसिंहनगर 12 में 3 हजार 250 रुपए और यातायात पुलिस द्वारा 48 मामलों में 20 हजार पांच सौ रुपए का जुर्माना शामिल है। 
 

Created On :   8 Jun 2022 4:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story