आशा कार्यकर्ताओं ने अपने भाइयों की कलाई पर बांधी डिप्थीरिया टीडी टीकाकरण राखी

ASHA workers tied diphtheria Td vaccination on the wrists of their brothers
आशा कार्यकर्ताओं ने अपने भाइयों की कलाई पर बांधी डिप्थीरिया टीडी टीकाकरण राखी
पन्ना आशा कार्यकर्ताओं ने अपने भाइयों की कलाई पर बांधी डिप्थीरिया टीडी टीकाकरण राखी

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय, सिविल सर्जन डॉ. एल.के. तिवारी के मार्गदर्शन में 16 अगस्त से डिप्थीरिया, टीडी टीकाकरण अभियान शुरू किया जा रहा है। जिसमें 5 वर्ष की आयु के बच्चों को डीपीटी वैक्सीन और 10 और 16 वर्ष की उम्र के किशोर-किशोरियों को टिटनेस एवं एडल्ट डिप्थीरिया से बचाव के लिए टीडी टीके लगाए जाएंगे। डीसीएम दीपक सिंह राजपूत ने बताया कि डिप्थीरिया एक गंभीर बैक्टीरियल संक्रमण होता है जो नाक और गले की श्लेष्मा झिल्ली को प्रभावित करता है। यह एक छाले के रूप में दिखाई देता है और गले में सूजन आना, गले में दर्द होना, कुछ खाने-पीने में दर्द होना इसके लक्षण है। इस संक्रमण से बचने के लिए टीका बहुत जरूरी है। इसी क्रम में शहरी क्षेत्र वार्ड नंबर 08, 19 व 21 की शहरी आशा कार्यकर्ता श्रीमती भारती शर्मा, श्रीमती उषा कोरी, श्रीमती कमला गंगेले ने राखी के पावन पर्व पर अनोखी राखी बनाई है। जिसमें उन्होंने वैक्सीन के बारे में लिखा है उन्होंने बताया कि उक्त राखी की प्रेरणा से उत्कृष्ट शिक्षा एवं स्वास्थ्य महिला समिति की सचिव श्रीमती वर्षा शुक्ला के मार्गदर्शन में बनाई गई और उनका संकल्प भी है कि हम अपने भाईयो को यह राखी बांध रहे हैं। निश्चित रूप से उन्हें उन सभी भाइयों का सहयोग मिलेगा तो हम अपने भैया से राखी के त्यौहार पर एक ही उपहार मांग रहे हैं, भैया डिप्थीरिया से मुक्ति दिलवा दो। श्रीमती भारती शर्मा, श्रीमती उषा कोरी एवंं श्रीमती कमला गंगेले के इस सराहनीय प्रयास को स्वास्थ्य विभाग एवं उत्कृष्ट शिक्षा स्वास्थ्य महिला समिति द्वारा सराहा गया है। समिति सचिव श्रीमती वर्षा शुक्ला ने बताया कि निश्चित रूप से यह एक प्रचार-प्रसार का सशक्त माध्यम है। जिसे शहरी आशाओं के द्वारा निर्देशित किया जा रहा है कि डिप्थीरिया से बचने के लिए लोगों को प्रेरणा देने के उद्देश्य से आशा कार्यकर्ता प्रचार-प्रसार के लिए अनोखे कार्य कर रही हैं।  

Created On :   13 Aug 2022 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story