- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- विधायक और टीआई के बीच हुए विवाद की...
विधायक और टीआई के बीच हुए विवाद की जाँच एएसपी करेंगे
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान ग्वारीघाट में एक कार को रोके जाने को लेकर टीआई राकेश तिवारी और विधायक इंदु तिवारी के बीच हुई नोंक-झौंक और विवाद की जाँच का जिम्मा एएसपी संजीव उइके को सौंपा गया है।
सूत्रों के अनुसार सोमवार की रात एक कार सवार दीक्षित परिवार के सदस्य नर्मदा दर्शन के लिए जिलहरीघाट जा रहे थे। झंडा चौक पर उन्हें पुलिस ने रोका था। जिसे लेकर विवाद हुआ और मामले के तूल पकडऩे पर विधायक अपने समर्थकों के साथ पहुँचे थे। जानकारों के अनुसार इस घटना की गूँज भोपाल तक पहुँच गई है और एसपी ने पूरे प्रकरण की जाँच के आदेश दिए हैं। जाँच के दौरान चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों व थाने में हुए विवाद के दौरान एक प्रकाशनिक अधिकारी भी मौजूद था। इस मामले में टीआई व विधायक द्वारा एक दूसरे के ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं उसकी वास्तविकता का पता लगाया जाएगा।
Created On :   8 April 2020 2:35 PM IST