- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पाठा नाले में बहे युवक के परिजनों...
पाठा नाले में बहे युवक के परिजनों को दिलाई जाई सहायता राशि
डिजिटल डेस्क, पन्ना। ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अमानगंज भभूत सिंह राजपूत के नेतृत्व में आज कांग्रेसियों द्वारा विगत दिवस पाठा नाला में बहे युवक मृतक कपिल सिंह राजपूत के परिजनों को दस लाख रूपए सहायता राशि दिलाए जाने हेतु एक ज्ञापन कलेक्टर पन्ना के नाम सौंपा। ज्ञापन में लेख है कि मृतक कपिल सिंह राजपूत पिता शमशेर सिंह राजपूत उम्र २८ वर्ष निवासी भूडसा जिला कटनी वह अपनी ससुराल ग्राम सिरी निवासी आशाराम राजपूत के यहां दिनांक २१ अगस्त २०२२ को आ रहा था तभी अमानगंज तहसील अंतर्गत पाठा नाला में विगत दो दिनों से हो रही तेज बारिश से एक पहाडी नाला जो पाठा में बने रपटा में तेज गति से पानी बह रहा था। मृतक कपिल सिंह ने अपनी बाइक से निकलने की कोशिश की थी जिसके कारण कपिल अपनी बाइक सहित नाले में बह गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि मृतक की पत्नी, पुत्र व पुत्री है। ऐसे निराश्रित परिवार को शासन-प्रशासन को परिजनों के भरण-पोषण हेतु दस लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान की जाये। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि पाठा नाला पर बना रपटा इसके दोनों ओर बहुत अधिक ऊंचाई है रपटा बहुत नीचे बना है पहाडी नाला है। पांच से छ: फिट गहराई में तेज बारिश के समय पानी आ जाता है। यहां पूर्व में कई घटनायें हो चुकीं हैं एवं कई पशुओं की मौत हो चुकी है। रपटा के स्थान पर बडा पुल बनवाया जाये जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। ज्ञापन सौंपने वालो में जवाहर पटेल, बृजनारायण पाण्डेय, सीताराम सिंह राजपूत, मंगल सिंह, इन्दु तिवारी, कमल सिंह राजपूत, मुकेश द्विवेदी, शंकर प्रसाद यादव, धीरेन्द्र सिंह परमार, सरफराज फारूकी, अरविन्द सिंह बुंदेला, जयराम यादव, रामप्रसाद वर्मा, ओमप्रकाश अहिरवार, गंधर्व सिंह परमार आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
Created On :   25 Aug 2022 2:57 PM IST