नैनपुर में किसान से पांच हजार रिश्वत लेते AE धराया, स्थाई कनेक्शन देने मांगी थी घूस

Assistant Engineer was arrested for taking bribe
नैनपुर में किसान से पांच हजार रिश्वत लेते AE धराया, स्थाई कनेक्शन देने मांगी थी घूस
नैनपुर में किसान से पांच हजार रिश्वत लेते AE धराया, स्थाई कनेक्शन देने मांगी थी घूस

डिजिटल डेस्क नैनपुर। एक ओर जहां किसान अवर्षा के कारण भारी मुसीबतों का सामना कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर बिजली विभाग के कर्मचारी उनका शोषण करने में पीछे नहीं हैं ।सहायक यंत्री ने 3 एचपी स्थाई कनेक् शन के लिए 10 हजार रूपए की मांग की। जिसमें पहली किश्त मिलने के बाद कने्क्शन देने का वादा किया गया। मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी नैनपुर में पदस्थ सहायक यंत्री निवारी स्थित विद्युत वितरण कार्यालय में सिंचाई पंप के स्थाई कनेक्शन की एवज में पांच हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। एई के खिलाफ भ्रष्टाचार की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक नैनपुर वार्ड नंबर तीन निवासी मुकेश राठौर ने सालीवाड़ा स्थित खेत में सिंचाई के लिए बिजली विभाग की योजना के तहत स्थाई कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। अभी तक अस्थाई कनेक्शन लेकर सिंचाई करता रहा है। लेकिन इस साल अल्प वर्षा के कारण सिंचाइ के लिए स्थाई कनेक्शन की आवश्यकता को देखते हुए विभाग के सहायक यंत्री अनूप बोस से मुलाकात की। पहले तो सहायक यंत्री ने कनेक्शन देने से मना किया। फिर 3 एचपी स्थाई कनेक् शन के लिए 10 हजार रूपए की मांग की। जिसमें पहली किश्त मिलने के बाद कने्क्शन देने का वादा किया गया। पहली किश्त किसान ने पांच हजार रूपए दे दी। लेकिन कनेक्शन नहीं दिया गया। जिससे परेशान होकर किसान ने जबलपुर लोकायुक्त में शिकायत कर दी। किसान से एई से संपर्क किया और कनेक्शन के लिए बाकी के पांच हजार रूपए देना तय किया।  शनिवार को सुबह करीब 11.30 बजे किसान ने एई अनूप बोस को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पांच हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया। लोकायुक्त ने एई के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। कार्रवाई में डीएपी दिलीप झारेवाडे, निरीक्षक कमल उइके, स्वपनिल दास, आरक्षक भूपेन्द्र सुरेन्द्र जीत सिंह शामिल रहे।

 

Created On :   25 Nov 2017 12:55 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story