महाकोशल कॉलेज में सहायक प्राध्यापक पॉजिटिव, नहीं बंद होगा कॉलेज

Assistant Professor positive in Mahakoshal College, college will not be closed
महाकोशल कॉलेज में सहायक प्राध्यापक पॉजिटिव, नहीं बंद होगा कॉलेज
महाकोशल कॉलेज में सहायक प्राध्यापक पॉजिटिव, नहीं बंद होगा कॉलेज

सहायक प्राध्यापक के संपर्क में आने वालों को होम क्वारंटीन और कोविड टेस्ट कराने के निर्देश
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
शासकीय महाकोशल कॉलेज में मंगलवार को एक सहायक प्राध्यापक को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया। मंगलवार को दोपहर 2 बजे के बाद कॉलेज में दस्तावेजों के सत्यापन का काम बंद कर दिया गया। चौंकाने वाली बात यह है कि बुधवार से कॉलेज को बंद नहीं किया जाएगा। प्राचार्य ने आदेश जारी कर सहायक प्राध्यापक के संपर्क में आने वाले प्राध्यापकों और कर्मचारियों को होम क्वारंटीन और कोविड टेस्ट कराने के लिए कहा है। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही प्राध्यापकों और कर्मचारियों को कॉलेज आने के लिए कहा गया है।  
प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक प्राध्यापक के परिवार के 19 में से 13 सदस्यों को पॉजिटिव पाया गया है। सहायक प्राध्यापक ने 20 अगस्त तक कॉलेज में काम किया था, उन्होंने गवर्नमेन्ट गल्र्स कॉलेज रांझी में दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया का निरीक्षण भी किया था। सहायक प्राध्यापक के पॉजिटिव आने की जानकारी मिलते ही मंगलवार दोपहर बाद दस्तावेजों के सत्यापन का काम बंद कर दिया गया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. आभा पांडे ने कहा कि उनसे सीएमएचओ ने कहा कि कॉलेज को बंद करने की जरूरत नहीं है। बुधवार सुबह कॉलेज को सेनिटाइज कराया जाएगा, इसके बाद सामान्य कामकाज शुरू कर दिया जाएगा।   
 

Created On :   26 Aug 2020 1:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story