कब होगा कन्हान के नए पुल से यातायात शुरू

Assurances being distributed - when will the traffic start from Kanhans new bridge
कब होगा कन्हान के नए पुल से यातायात शुरू
बंट रही आश्वासनों की खैरात कब होगा कन्हान के नए पुल से यातायात शुरू

डिजिटल डेस्क, कामठी। नागपुर-जबलपुर राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक- 44 पर विगत 7 वर्षों से कन्हान नदी पर बन रहे नए पुल का निर्माण कार्य अब तक पूरा नहीं होने से नागरिकों में रोष व्याप्त हैं। ज्ञात हो कि महामार्ग पर 24 घंटे यातायात शुरू रहता है। नागपुर से जबलपुर, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाले इस मार्ग पर कन्हान नदी पर लगभग 150 साल पुरानी ब्रिटिशकालीन पुल से आज भी आवागमन जारी है। मार्ग पर मंुबई-हावड़ा रेलवे लाइन का गेट दिनभर में 125 से भी अधिक बार बंद-शुरू होता है। इससे वाहन चालकों को तकलीफें उठानी पड़ती हैं। कई बार जाम में एंबुलेंस फंस जाने से मरीजोंे की जान पर बन आती हैं। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2014 में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री |ऑस्कर फर्नांडीस के हाथों नए पुल का भूमिपूजन किया गया था। 

क्षतिग्रस्त हो चुका है ब्रिटिशकालीन पुल

कन्हान नदी पर नए पुल का निर्माणकार्य 3 साल के भीतर पूरा होना था, लेकिन 7 साल बीतने के बाद भी नए पुल से यातायात शुरू नहीं हो पाया है। पुराना पुल कई जगहों से क्षतिग्रस्त हो चुका है तथा जगह-जगह रेलिंग भी टूटी नजर आती है। अक्सर चलने वाले भारी वाहनों के चलते भविष्य में यदि कोई बड़ी दुर्घटना हाेती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? यह सवाल नागरिक उठा रहे हैं।

लगभग पूरा हो चुका है कार्य

नए पुल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। पुल पर पैदल चलने वालों के लिए बनाए जाने वाले रेलिंग का कार्य शेष है। नागपुर की आेर से आने वाले वाहन धारकों को साईं मंदिर की ओर से मार्ग बनाया गया है, जो कन्हान पुलिस स्टेशन के बाजू में जुड़ जाएगा। दोनों छोर पर सीमेंटीकरण का कार्य बाकी है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी के गृह जिले में 7 वर्षों से बन रहे पुल का निर्माण कार्य पूरा न होना आश्चर्य का विषय है। नागपुर से निकलकर सिवनी, जबलपुर, रीवा, वाराणसी, सागर, नरसिंहपुर आदि शहरों की ओर जाने वाले वाहन चालकों को नए पुल बनने से काफी राहत मिलेगी। 

31 मार्च 2021 तक यातायात शुरू होने का दिया था आश्वासन

पिछले वर्ष अक्टूबर में नागपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र मुलक के नेतृत्व में पुल का कार्य शीघ्र पूरा नहीं होने पर तीव्र आंदोलन की चेतावनी दी थी, तब प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता नरेश बोरकर ने नए पुल का निर्माण कार्य 31 मार्च 2021 तक पूरा होकर यातायात शुरू करने का आश्वासन दिया था। बावजूद इसके 7 महीने बाद भी नए पुल से यातायात शुरू नहीं हो सका।
 

Created On :   10 Oct 2021 4:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story